नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम इंडिया को यहां पर सबसे पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 12 जुलाई को होगी. वहीं इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
इस साल क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट भारतीय सरजमीं पर होने वाला है, ऐसे में भारत के लिए ये वनडे सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है. तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है. जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा और उप कप्तान की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई के दिन से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इसके लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के पास है, जबकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है.
गौरतलब है कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अजिंक्य रहाणे ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसका ईनाम अब जाकर उनको मिला है. वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलने हैं.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट और मुकेश
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…