नई दिल्ली। एशिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला है। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आपत्ति जताई थी। इसको लेकर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद हुआ था, लेकिन अब ये कम होता दिख रहा है। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबकि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिल गई है।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है और इसका असर क्रिकेट पर भी दिखता है। पिछले काफी साल से दोनों क्रिकेट टीमों के बीच कभी भी कोई द्विपक्षिय सीरीज नहीं हुई है। दोनों ही देशों के बीच भिड़ंत सिर्फ आईसीसी या एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के बीच में ही होती है। इस मैच की मेजबानी यूएई, ओमान और श्रीलंका में से कोई भी कर सकता है।
एशिया कप टूर्नामेंट को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी सुलझते हुए नजर आ रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार सितंबर में होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिल गई है। हालांकि इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत पाकिस्तान का दौरा करेगा ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। ऐसा कहा जा रहा है, भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत किसी न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकती है।
गौरतलब है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच एक-दो नहीं बल्कि तीन मुकाबले खेले जा सकते हैं। दरअसल भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप के सदस्य हैं। ऐसे में अगर दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाती हैं तो इनकी भिड़ंत टूर्नामेंट में तीसरी बार होगा।
प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी अंबेडकर की तस्वीर लेकर शांतिपूर्वक संसद में घुसने…
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम हर दिन संसद में प्रदर्शन करते…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
मेट्रो में अब अक्सर कुछ न कुछ गंभीर घटनाएं घटित हो रही हैं। हाल ही…
बांग्लादेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां कटालूल्ल इलाके में एक…
बीजेपी के नागालैंड सांसद एस फेनोंग कोन्याक ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से शिकायत…