नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच खेलने के लिए बिल्कुल तैयार है। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देकर टीम के खिलाड़ियों का हौसला काफी बुलंद है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रचने की बारी है।
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टी-20 का पहला मुकाबला 28 सितंबर यानि आज खेलना है। यह मुकाबला तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2022 (T-20 World Cup 2022) से पहले भारत के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। कप्तान रोहित शर्मा की नजरे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इतिहास बदलने पर होंगी। दरअसल टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को अब तक अपने घर में एक भी टी-20 सीरीज में नहीं हराया है।
बता दें कि साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम भारत में अभी तक एक भी टी-20 सीरीज नहीं हारी है, लेकिन इस बार ऐसा हो सकता है। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के पास इस बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रचने का मौका है। भारतीय दृष्टिकोण से ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में 2-1 से मात देकर खिलाड़ियों के हौसले काफी बुलंद है।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल।
टेम्बा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रेजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मर्करम, डेविड मिलर, लुंगी नगीदी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, यॉर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन, ए फेलुक्वायो, रीले रॉसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला आज, रोहित प्लेइंग-11 में करेंगे बड़ा बदलाव
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…