नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे बड़ा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड से हारने के बाद मेजबान पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में पाकिस्तान के लिए भारत को हराना बेहद जरूरी है लेकिन भारतीय टीम ऐसा होने नहीं देगी। अब सवाल यह है कि बुमराह की गैरमौजूदगी से भारत का गेंदबाज़ी आक्रमण कमज़ोर हुआ है ? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
1 क्रिकेट में किन दो टीमों की टक्कर आपको सब से ज़्यादा रोमांचित करती है ?
भारत-पाकिस्तान 86.00 %
भारत-ऑस्ट्रेलिया 11.00 %
न्यूज़ीलैंड-पाकिस्तान 2.00%
इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका 1.00%
2 टीम इंडिया और पाकिस्तान में आपको कौन सी टीम ज़्यादा बैलेंस्ड लगती है
टीम इंडिया 95.00 %
पाकिस्तान 01.00 %
कह नहीं सकते 04.00%
3 दुबई में भारत-पाकिस्तान की टक्कर के आंकड़े पाकिस्तान के फेवर में हैं .. क्या 23 फरवरी के मैच में टीम इंडिया के मनोबल पर इसका कोई असर पड़ेगा ?
हां 30.00 %
नहीं 58.00 %
कह नहीं सकते 12.00 %
4 पाकिस्तान के ख़िलाफ़ चैंपियंस ट्रॉफी के मुक़ाबले में टीम इंडिया का कौन सा खिलाड़ी की प्लेयर साबित होगा ?
विराट कोहली 35.00 %
रोहित शर्मा 36.00 %
मोहम्मद शमी 08.00 %
शुभमन गिल 21.00 %
5 बुमराह की गैरमौजूदगी से भारत का गेंदबाज़ी आक्रमण कमज़ोर हुआ है ?
हां 41.00%
नहीं 53.00%
कह नहीं सकते 06.00 %
यह भी पढ़ें :-
USAID फंडिंग विवाद पर जगदीप धनखड़ की आई प्रतिक्रिया कहा- ”यह सब साजिश”…