नई दिल्ली। बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका की मेजबानी करनी है। दरअसल श्रीलंकाई क्रिकेट टीम टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा करने वाली है। श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाले टीम इंडिया के प्लेयर्स का खुलासा कल हो सकता है। विराट-रोहित नहीं खेलेंगे टी-20 सीरीज बता दें कि भारतीय टीम […]
नई दिल्ली। बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका की मेजबानी करनी है। दरअसल श्रीलंकाई क्रिकेट टीम टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा करने वाली है। श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाले टीम इंडिया के प्लेयर्स का खुलासा कल हो सकता है।
बता दें कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान बांए हाथ के अंगूठे के चोट के कारण टीम स्क्वॉड से बाहर चल रहे हैं। वो अभी इस चोट से उभर नहीं पाए हैं। ऐसे में बीसीसीआई उनको श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल करके कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा। जबकि दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को इस श्रृंखला से आराम दिया जा सकता है। ऐसे में इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान कर दिया था। ये ऐलान बांग्लादेश दौरे के बीच में ही किया गया था। टीम इंडिया अभी बांग्लादेश दौरे पर थी, जहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज और इसके बाद दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी खेली गई। इस दौरे के बीच में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान कर दिया था।
शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अक्षर पटेल।
Pakistan Cricket: बाबर आजम के सपोर्ट में अफरीदी नहीं करेंगे ट्वीट! पीसीबी का नया फरमान
IND vs BAN: बांग्लादेशी कप्तान का बड़ा बयान, बताया जीत के करीब पहुंचकर कैसे हार गए?