नई दिल्ली: विराट कोहली की अगुवाई में जब टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी तब कोहली की सेना नीली जर्सी की बजाए भगवा जर्सी में नजर आएगी. टीम इंडिया को नीली जर्सी में देखने के आदी भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए भी ये अलग अनुभव होगा. दरअसल आईसीसी के नियमों के मुताबिक आईसीसी इवेंट में दो टीमें एक रंग की किट के साथ नहीं खेल सकतीं. केवल मेजबान देश को यह अनुमति होती है कि वह अपनी ओरिजनल ड्रेस पहन कर खेल सकती है. दूसरी टीम को अपने किट के कलर में बदलाव करना पड़ता है. बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड दोनों नीली जर्सी पहनकर क्रिकेट खेलते हैं. इंग्लैंड इस वर्लडकप का मेजबान है लिहाजा वह अपनी ओरिजनल किट के साथ खेल सकता है. भारतीय टीम को अपने जर्सी के रंग में बदलाव करना होगा. भारतीय टीम के लिए जो नई जर्सी आई है वह नारंगी रंग की है. सूत्रों के मुताबिक यह आईसीसी के नियमों के आधार पर बनी है. अभी तक इस टी शर्ट का फ्रंट लुक सामने नहीं आया है, हालांकि आईएएनएस ने इस जर्सी की पीछे से एक फोटो जारी की है.
इसलिए बदलेगा जर्सी का रंग, ऑरेंज रंग की जर्सी पर होगी नीली पट्टी
टीम इंडिया की जर्सी की रंग नीला है और उसमें कॉलर पर ऑरेंज रंग की पट्टी है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उल्टा हो सकता है. टीम इंडिया की जर्सी ऑरेंज हो सकती है जिसमें नीले रंग की पट्टी कॉलर पर होगी। साथ ही, यह भी संभावना है कि इंग्लैंड के खिलाफ सभी वनडे मैचों में भारत की जर्सी का रंग बदला हुआ होगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि अफगानिस्तान और इंग्लैंड दोनों टीमों के खिलाड़ियों की जर्सी का रंग नीला है. आईसीसी के नियमों के मुताबिक, किसी भी ऐसे मैच में, जिसका प्रसारण टीवी पर होता है, दोनों टीमें एक ही रंग की जर्सी पहनकर नहीं उतर सकती हैं. यह नियम फुटबॉल के ‘होम और अवे’ मुकाबलों में पहनी जाने वाली जर्सी से प्रेरित होकर बनाया गया है.
बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने बदली जर्सी
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश की हरी जर्सी को देखते हुए पीले रंग की जर्सी पहनी थी. हालांकि पाकिस्तान की जर्सी का रंग भी हरा है और उसे इससे छूट दी गई. इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले सप्ताह से पहले तक अपनी जर्सी नहीं देखी थी.’ हालांकि कुछ स्टेकहोल्डरों को इस पर अब भी जानकारी नहीं है कि टीम को नए रंग की जर्सी पहनने की जरूरत है या नहीं. भारतीय टीम की किट स्पॉन्सर कंपनी नाइक के प्रवक्ता ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड और वेस्ट इंडीज को अपनी जर्सी का रंग बदलने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि उनका रंग किसी भी टीम की जर्सी से मेल नहीं खाता है.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…