नई दिल्ली। अभी कुछ देर बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम का ऐलान करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और UAE के 4 शहरों में होगा। इनमें कराची, रावलपिंडी, लाहौर और दुबई शामिल है। टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले में दुबई में खेलेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ होगा। यह मैच 20 फरवरी को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 2 मार्च को भारतीय टीम का तीसरा मैच न्यूजीलैंड के विरूद्ध होगा।
संजू सैमसन चैंपियंस ट्रॉफी से होंगे बाहर ! BCCI सिखाएगा सबक, खतरे में करियर