नई दिल्ली। चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम में एक खतरनाक खिलाड़ी को शामिल किया है। ये प्लेयर 12 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप में दोबारा खेलता दिखाई देगा और भारतीय टीम के लिए बड़ा मैच विनर साबित हो सकता है।
भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए टीम में एक स्टार खिलाड़ी की 12 साल बाद वापसी कराई है। टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को जगह दी गई है। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 12 साल बाद दोबारा टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में खेलते दिखाई देंगे। कार्तिक ने अपना अंतिम टी-20 वर्ल्ड कप का मैच साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 के बाद से ही भारतीय टीम में शानदार वापसी की थी और अब वह ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टी-20 टीम का हिस्सा भी बन गए हैं।
बता दें कि आईपीएल सीजन 2022 में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) टीम का हिस्सा थे। इस समय दिनेश कार्तिक की उम्र 37 साल हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी उन्होंने अपनी फुर्ती से युवा खिलाड़ियों को फेल कर दिया था। पिछले आईपीएल सीजन में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 16 मुकाबलो में 55.00 की औसत से कुल 330 रन बनाए थे। कार्तिक के इस शानदार प्रदर्शन ने ही उन्हें भारतीय टीम में दोबरा जगह दिलाई है।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल।
श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई।
T-20 WC: T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा, 4 खिलाड़ी स्टैंडबाय में
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…