नई दिल्ली। टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी ने साल 2021 में संन्यास ले लिया था। लेकिन अब ये खिलाड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWUS) में खेलने के लिए मैदान पर उतरने वाला है। ये खिलाड़ी जादुई गेंदबाजी में माहिर खिलाड़ी है। इन देशों के खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा कुछ दिनो पहले ही में […]
नई दिल्ली। टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी ने साल 2021 में संन्यास ले लिया था। लेकिन अब ये खिलाड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWUS) में खेलने के लिए मैदान पर उतरने वाला है। ये खिलाड़ी जादुई गेंदबाजी में माहिर खिलाड़ी है।
कुछ दिनो पहले ही में घोषित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करने वाले हैं। टीम इंडिया के लिए खेलने वाले दिग्गजों सूची में सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल हैं, जो टीम इंडिया के कप्तान हैं। अन्य खिलाड़ियों में युवराज सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान शामिल हैं। बता दें कि इस लीग में भारत का एक पूर्व खिलाड़ी शामिल होने जा रहा है। इस प्लेयर ने एक साल पहले ही क्रिकेट से संन्यास लिया था।
बता दें कि भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलने वाले हैं। इस लीग ने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को टीम में शामिल करने की घोषणा की है। गौरतलब है कि हरभजन सिंह ने साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपो से संन्यास ले लिया था। हरभजन की गेंदों के जादू से हर कोई बहुत ही अच्छे से वाकिफ है। इन्होंने टीम इंडिया के लिए 101 टेस्ट मैचों में 417 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा हरभजन ने 28 टी-20 मैच में 25 विकेट और 236 वनडे मुकाबलो में 269 विकेट चटकाए हैं।
हरभजन ने इस लीग में खेलने को लेकर कहा था कि, ‘ सड़क सुरक्षा का कारण है जिसके वजह से मैने इस लीग में खेलने के लिए सहमति जताई है। इस मद्दे पर लोगों को जागरूक करने के लिए मै पूरे समर्पण से खेलूंगा। साथ ही मै अपने पुराने साथी सचिन, इरफान, युवराज और अन्य के साथ खेलने के लिए भी बेहद उत्सुक हूं।’