नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल होने के चलते मौजूदा एशिया कप 2022 से बाहर हो गए थे। लेकिन अब उनकी सफल सर्जरी होने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट द्वारा ये उम्मीद की जा रही है कि वो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में वापसी कर सकते हैं।
चोट की वजह से एशिया कप 2022 से बाहर होने वाले भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मंगलवार यानि कल घुटने की सफल सर्जरी होने की जानकारी दी। 33 वर्षीय इस बेहतरीन ऑलराउंडर ने अपनी चोट पर अपडेट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया और कहा कि सर्जरी सफल रही। अब ये उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे।
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रींलका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाई दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी हुई। निसांका ने 37 गेंदों पर 52 रन और मेंडिस ने 37 गेंदों पर 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इन दोनों के बाद भानुका राजपक्षे (25) और कप्तान दासुन शनाका (33) ने टारगेट चेज करने में अहम रोल अदा किया। श्रीलंकाई टीम पारी की 1 बॉल शेष रहते यानि 19.5 ओवर में 174 बनाकर सफल रनचेज किया और भारत के खिलाफ 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।
कप्तान रोहित शर्मा हार के बावजूद भारतीय गेंदबाजों से खुश दिखाई दिए और उनकी तारीफ की। उन्होंने मैच के बाद गेंदबाजों की चर्चा करते हुए कहा कि, ‘श्रीलंकाई टीम ने जिस तरह की शुरूआत की थी उस हिसाब से हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे स्पिनरों ने गेंदबाजी के दौरान आक्रामक रूख अपनाए थे जिसका श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दबाव में बेहतर प्रदर्शन किया।’ इस रोमांचक मुकाबले में सिर्फ युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को ही विकेट प्राप्त हुए। युजवेंद्र के खाते में 3 विकेट और अश्विन के खाते में 1 विकेट आया।
IND vs SRI: मैच के बाद कप्तान रोहित का बड़ा बयान, इन खिलाड़ियों को बताया हार की वजह
IND vs SRI: पाकिस्तान के बाद अब श्रीलंका से भी हारा भारत, रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से मिली शिकस्त
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…