Barbados Beryl Hurricane: 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी टीम इंडिया बेरिल तूफान के कारण बारबाडोस में ही फंसी हुई है। भारतीय खिलाड़ी को आज यानी सोमवार को ही स्वदेश के लिए उड़ान भरना था लेकिन खराब मौसम की वजह से वो नहीं आ पा रहे हैं। बारबाडोस में स्थिति इतनी ख़राब […]
Barbados Beryl Hurricane: 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी टीम इंडिया बेरिल तूफान के कारण बारबाडोस में ही फंसी हुई है। भारतीय खिलाड़ी को आज यानी सोमवार को ही स्वदेश के लिए उड़ान भरना था लेकिन खराब मौसम की वजह से वो नहीं आ पा रहे हैं। बारबाडोस में स्थिति इतनी ख़राब है कि खिलाड़ी होटल के कमरे में बंद हैं। वहां पर कर्फ्यू जैसा माहौल है। चक्रवाती तूफान की आशंका के बीच हाई अलर्ट जारी किया गया। सारे एयरपोर्ट्स और उड़ानें बंद कर दी गई है।
BREAKING @BCCI will do all they can to help Indian team and media get out of Barbados once cyclone fury subsides.
Airport shut.
Indian team hotel operating with limited staff. Players had dinner in paper plates standing in a queue.
LIVE at 9am with all updates on the ground…
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) July 1, 2024
सोशल मीडिया पर एक सीनियर पत्रकार पोस्ट किया है कि भारतीय टीम जहां ठहरी है, वहां के हालात को उन्होंने बीसीसीआई के साथ साझा किया है। बारबाडोस के जिस होटल में खिलाड़ी रुके हुए हैं, वहां पर लिमिटेड स्टाफ हैं। इस वजह से भारतीय टीम के खिलाड़ियों को पेपर प्लेट में डिनर करना पड़ रहा है। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लाइन में लगना पड़ रहा है।
#WATCH | Hurricane hits Barbados, airport shut down until further order. Curfew imposed in the city from 6 pm, all stores and offices shut down.
Team India and media from India stuck in Barbados as all flights cancelled. pic.twitter.com/j9OvGWp0Ot
— ANI (@ANI) July 1, 2024
अटलांटिक में आने वाले बेरिल तूफान की वजह से बारबाडोस में 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। जानकारी के मुताबिक इंडियन टीम को यहां से ब्रिजटाउन जाना था और फिर वहां से दुबई के रास्ते भारत आना था। अब कहा जा रहा है कि उन्हें सीधे वहां से चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए दिल्ली लाया जाएगा। जहां प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हो सकती है।
वर्ल्ड चैंपियन बनते ही विराट ने अनुष्का शर्मा पर बरसाया प्यार, लिखा भावुक नोट