IPL 2025 तक टीम इंडिया का शेड्यूल, चैंपियंस ट्रॉफी और प्रमुख सीरीज की जानकारी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इस साल वनडे मैच नहीं खेलेगी। लेकिन सितंबर से टीम के पास कई अहम सीरीज हैं। जानिए, IPL 2025 तक टीम इंडिया का शेड्यूल कैसा रहेगा।

सितंबर में टेस्ट और टी20 सीरीज

– टेस्ट सीरीज: भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट चेन्नई में 19 से 13 सितंबर तक, और दूसरा टेस्ट कानपुर में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

– टी20 सीरीज: टी20 मैच 6, 9 और 12 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज

– पहला टेस्ट: 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में।

– दूसरा टेस्ट: 24 अक्टूबर को पुणे में।

– तीसरा टेस्ट: 1 नवंबर से वानखेड़े स्टेडियम में।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज

– पहला टी20: 8 नवंबर को।

– दूसरा टी20: 10 नवंबर को।

– तीसरा टी20: 13 नवंबर को।

– चौथा टी20: 15 नवंबर को।

ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज

– पहला टेस्ट: 22 नवंबर से।

– दूसरा टेस्ट: 30 नवंबर से।

– तीसरा टेस्ट: 6 दिसंबर से।

– चौथा टेस्ट: 14 दिसंबर से।

– पांचवां टेस्ट: 26 दिसंबर से।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज

– टी20 सीरीज: 22 जनवरी से 2 फरवरी तक पांच मैच खेले जाएंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी घोषित नहीं हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होनी है, लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलने की संभावना कम है, इसलिए मैच किसी और देश में खेले जा सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें: दोनों हाथ नाकाम, पैरों से उठाया धनुष…शीतल ने लगाया ऐसा निशाना कि वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की अपनी ही टीम में आई दरार, कहा कि भारत की करें नकल, तो क्रिकेट हो सकता है बेहतर

Tags

hindi newsIndian Cricket Teamindian cricket team scheduleinkhabarIPL 2025Schedule Till IPL 2025team indiateam india schedule
विज्ञापन