IND vs NZ: 46 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, कोहली समेत 4 खिलाड़ी नहीं खोल सके खाता

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया मात्र 46 रनों पर ऑल आउट हो चुकी है. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम कि शुरुआत काफी खराब रही. भारत का पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में 9 रनों पर गिरा था. उसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजी के […]

Advertisement
IND vs NZ:  46 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, कोहली समेत 4 खिलाड़ी नहीं खोल सके खाता

Mr. Mohit Patir

  • October 17, 2024 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया मात्र 46 रनों पर ऑल आउट हो चुकी है. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम कि शुरुआत काफी खराब रही. भारत का पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में 9 रनों पर गिरा था. उसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजी के नींव विराट कोहली का विकेट गिरा. कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए. जिस वक्त कोहली का विकेट गिरा, टीम इंडिया का स्कोर 9 रन था. उसके बाद लगातार अंतराल पर टीम इंडिया का विकेट गिरता रहा. कोहली समेत 4 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके. न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम इंडिया ने अपना घुटना टेक दिया.

न्यूजीलैंड कि घातक गेंदबाजी

न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए  13.3 ओवरों में  मात्र  15 रन देकर 5 विकेट झटके हैं. हेनरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपना पंजा खोला. उनके साथ ही गेंदबाज ओरूक ने 12 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट झटक लिए . वहीं साउदी को एक सफलता हाथ लगी. भारतीय टीम काफी आत्मविश्वास में नजर आ रही थी. हालांकि न्यूजीलैंड कि गेंदबाजी के सामने एक न चली और 50 रनों का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी टीम इंडिया.

भारतीय बल्लेबाजों का घटिया प्रदर्शन

बता दें कि 11 बल्लेबाज मिलकर भी 50 रनों तक के आंकड़े भी नहीं क्रॉस कर पाए. बांग्लादेश पर जीत के बाद टीम इंडिया काफी आत्मविश्वास में दिख रही थी . पहले दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया. दूसरे दिन का खेल समय से 15 मिनट पहले शुरू हुआ और भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. ये फैसला बिल्कुल ही गलत साबित हुआ. विराट कोहली, सरफराज खान, के एल राहुल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन ये बल्लेबाज खाता खोलने में भी असमर्थ रहे और भारतीय टीम 46 रनों पर ढेर हो गई.

न्यूजीलैंड दिख रही अच्छे फॉर्म में

न्यूजीलैंड कि टीम फिलहाल खबर लिखे जाने तक 10 ओवरों में बिना किसी नुकसान में 36 रन बना चुकी है. वे स्कोर के बराबरी से मात्र 10 रन पीछे है.

Advertisement