नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में है. लेकिन पर्थ से उड़ान भरने के बाद टीम इंडिया एडिलेड जाने की बजाय वहां से 1100 किलोमीटर दूर पहुंच गई. BCCI ने टीम इंडिया के वहां पहुंचने पर वीडियो शेयर किया है. टीम इंडिया दरअसल कैनबरा पहुंच गई है, जो एडिलेड से इतनी ही दूरी पर है. दूसरे टेस्ट मैच के समय में भी बदलाव किया गया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक एडिलेड में खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा की वापसी हो रही है, जिसके बाद रोहित फिर से कप्तानी करते नजर आएंगे. पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे खेला गया. जिसके बाद दूसरा टेस्ट मैच अलग समय पर शुरू होगा. एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच का समय सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के पर्थ से उड़ान भरने और कैनबरा पहुंचने का वीडियो शेयर किया है. कैनबरा पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की. टीम इंडिया शनिवार से कैनबरा में अपना मिशन शुरू करेगी, जिसके बाद वे वहां से एडिलेड जाएंगे.अब सवाल ये है कि टीम इंडिया कैनबरा में क्या करने वाली है? वह वहां दूसरे टेस्ट के लिए खुद को तैयार करेंगी. भारतीय टीम दो दिनों तक अभ्यास मैच खेलकर ऐसा करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे-नाइट यानी पिंक बॉल टेस्ट होना है. इसी की तैयारी के लिए टीम इंडिया सबसे पहले कैनबरा पहुंच गई है, जहां वह प्रधानमंत्री एकादश के साथ दो दिवसीय पिंक बॉल मैच खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया. भारत ने वह टेस्ट 295 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
Also read…
प्रियंका गांधी ने आज जो साड़ी पहनी है. उस साड़ी पर काफी चर्चा हो रही…
भारतीय क्रिकेट टीम के स्विंग का सुल्तान भुवनेश्वर कुमार अब आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स…
उत्तर प्रदेश के शामली से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में…
ममता बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश एक अलग देश है. केंद्र सरकार को इस मामले…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को बड़ी जीत मिली है. वहीं महायुति ने 288 में…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री…