नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में है. लेकिन पर्थ से उड़ान भरने के बाद टीम इंडिया एडिलेड जाने की बजाय वहां से 1100 किलोमीटर दूर पहुंच गई. BCCI ने टीम इंडिया के वहां पहुंचने पर वीडियो शेयर किया है. टीम इंडिया दरअसल कैनबरा पहुंच गई है, जो एडिलेड से इतनी ही दूरी पर है. दूसरे टेस्ट मैच के समय में भी बदलाव किया गया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक एडिलेड में खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा की वापसी हो रही है, जिसके बाद रोहित फिर से कप्तानी करते नजर आएंगे. पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे खेला गया. जिसके बाद दूसरा टेस्ट मैच अलग समय पर शुरू होगा. एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच का समय सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के पर्थ से उड़ान भरने और कैनबरा पहुंचने का वीडियो शेयर किया है. कैनबरा पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की. टीम इंडिया शनिवार से कैनबरा में अपना मिशन शुरू करेगी, जिसके बाद वे वहां से एडिलेड जाएंगे.अब सवाल ये है कि टीम इंडिया कैनबरा में क्या करने वाली है? वह वहां दूसरे टेस्ट के लिए खुद को तैयार करेंगी. भारतीय टीम दो दिनों तक अभ्यास मैच खेलकर ऐसा करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे-नाइट यानी पिंक बॉल टेस्ट होना है. इसी की तैयारी के लिए टीम इंडिया सबसे पहले कैनबरा पहुंच गई है, जहां वह प्रधानमंत्री एकादश के साथ दो दिवसीय पिंक बॉल मैच खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया. भारत ने वह टेस्ट 295 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
Also read…
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति बनने से पहले ही पूरे मिडिल…
चंडीगढ़ के एक नामी स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के आवास को लेकर नया पोस्टर जारी किया है।…
बॉलीवुड का एक मशहूर कपल अपने नए घर को लेकर काफी चर्चा में हैं, जो…
केरल उच्च न्यायालय ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा है कि महिला…