• होम
  • खेल
  • अफगानिस्तान की जीत, भारत के लिए बनी ‘सिरदर्द’, टीम इंडिया हो सकती हैं विश्व कप से बाहर

अफगानिस्तान की जीत, भारत के लिए बनी ‘सिरदर्द’, टीम इंडिया हो सकती हैं विश्व कप से बाहर

World Cup: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला रविवार, 22 जून को अर्नोस वेले स्टेडियम में खेला गया. अफगानिस्तान ने विश्व कप में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया. अफगानिस्तान की जीत से ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे ज्यादा जो टीम परेशान होगी वो है इंडियन […]

afghanistan
inkhbar News
  • June 23, 2024 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago
World Cup: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला रविवार, 22 जून को अर्नोस वेले स्टेडियम में खेला गया. अफगानिस्तान ने विश्व कप में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया. अफगानिस्तान की जीत से ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे ज्यादा जो टीम परेशान होगी वो है इंडियन टीम. पहले तय माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम ही ग्रुप-1 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, लेकिन अब अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी दावेदारी भी मजबूत कर दी है. तो आइए जानते हैं इस उलटफेर के बाद भारतीय टीम कैसे विश्व कप सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है.

समीकरण

सबसे पहले तो अफगानिस्तान को बांग्लादेश को 41 रनों के अंतर से हराना होगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम को 81 रनों के अंतर से हराना होगा. इससे दोनों टीमों का 4 प्वाइंट्स के साथ-साथ भारत से अच्छा रन रेट भी हो जाएगा. यदि इस प्रकार का समीकरण बनता है तो भारतीय टीम विश्व कप की रेस से बाहर हो जाएगी. और ग्रुप-1 से अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी.
हालांकि भारतीय टीम को रोकना ऑस्ट्रेलिया के लिए इतना आसान नही रहने वाला है, क्योंकि भारतीय टीम ने विश्व कप में अभी तक कोई मैच नही गंवाया है. हालांकि ये भी ध्यान में रखना होगा कि क्रिकेट में कोई भी टीम कभी भी जीत सकती है. 

Ind vs Aus मुकाबले पर सबकी नजर

बता दें कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अभी तक शानदार फॉर्म में चल रही है. टीम ने अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. सुपर-1 ग्रुप में भी टीम इंडिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराकर टॉप पर मौजूद है. हालांकि अब सोमवार, 24 जून को होने वाले ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत मुकाबले पर सभी की निगाहें है. यदि भारत ये मैच जीतता है तो 2023 वनडे विश्व कप का भी बदला पूरा हो जाएगा. और साथ ही टी20 विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई भी कर जाएगा.