Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs NZ: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के तैयारी में जुटी टीम इंडिया, पांड्या ने बताया किसको मिलेगा मौका

IND vs NZ: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के तैयारी में जुटी टीम इंडिया, पांड्या ने बताया किसको मिलेगा मौका

नई दिल्ली। भारतीय टीम हाल में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। जिससे एक बार फिर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने से भारत चूक गया। अगला टी-20 वर्ल्ड कप साल 2024 में वेस्टइंडीज में खेला जाने […]

Advertisement
IND vs NZ: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के तैयारी में जुटी टीम इंडिया, पांड्या ने बताया किसको मिलेगा मौका
  • November 16, 2022 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम हाल में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। जिससे एक बार फिर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने से भारत चूक गया। अगला टी-20 वर्ल्ड कप साल 2024 में वेस्टइंडीज में खेला जाने वाला है। जिसके लिए भारतीय टीम अभी से तैयारी में जुट गई है।

हार्दिक बन सकते हैं टी-20 के अगले कप्तान

बता दें कि भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जल्द ही टी-20 का नया कप्तान बनाया जा सकता है। फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम की कमान इन्हीं को सौंपी गई है। हार्दिक ने बताया कि 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का रोडमैप अभी से शुरु हो गया है। कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने के लिए भरपूर मौके दिए जाएंगे। हाल ही में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारकर बाहर होना पड़ा था।

गलतियों से सबक लेकर आगे देखना होगा

पांड्या ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘ हमें पता है कि वर्ल्ड कप में हमारा प्रदर्शन काफी निराशाजनक था लेकिन हम पेशेवर खिलाड़ी हैं और इससे उबरना होगा। जिस तरह हम सफलता को पीछे छोड़ते हैं उसी तरह असफलता से भी पीछा छुड़ाना होगा। अपनी गलतियों से सबक लेकर आगे देखना होगा। ‘

रोहित-विराट की टी20 से होगी रवानगी!

गौरतलब है कि अगला वर्ल्ड कप साल 2024 में वेस्टइंडीज औऱ अमेरिका में खेला जाने वाला है। ऐसे में अभी लंबा समय बाकी है, जिसके कारण टीम में बड़ा बदलाव हो सकता है। टीम से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की रवानगी हो सकती है।

IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखिए पूरी लिस्ट

IPL 2023: आईपीएल टीमों ने खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को किया रिलीज, जानिए पूरी लिस्ट

Advertisement