Advertisement

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर सोबर्स से मिली टीम इंडिया

नई दिल्ली : भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है और बारबाडोस में अभ्यास कर रही है. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलना है. बारबाडोस में भारतीय टीम के सदस्यों ने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की. सोबर्स की अपने जमाने […]

Advertisement
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर सोबर्स से मिली टीम इंडिया
  • July 5, 2023 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है और बारबाडोस में अभ्यास कर रही है. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलना है. बारबाडोस में भारतीय टीम के सदस्यों ने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की. सोबर्स की अपने जमाने में बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में गिनती होती थी. सबसे पहले एक ओवर में 6 छक्के मारने का रिकॉर्ड सोबर्स को नाम ही दर्ज है. सोबर्स ने एक ओवर में 6 छक्का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नॉटिंघमशायस की तरफ से खेलते हुए मारा था.

93 टेस्ट मैच खेले थे सोबर्स

आज भी अगर ऑलराउंडर की बात होगी तो सोबर्स का नाम सबसे पहले लिया जाएगा. सोबर्स ने वेस्टइंडीज की तरफ 93 टेस्ट और एक वनडे मैच खेला था. 93 टेस्ट मैच में सोबर्स ने लगभग 58 की औसत से 8032 रन बनाया था और उनका सर्वाधिक स्कोर 365 रन था. अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो सोबर्स ने 93 टेस्ट मैच में 235 विकेट झटके थे.

डोमनिका में होगा पहला टेस्ट मुकाबला

इस समय वेस्टइंडीज के टेस्ट टीम की कमान क्रैग ब्रेथवेट के हाथों में है. दोनों टीमों के बीच पहला पांच दिवसीय टेस्ट मुकाबला 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के डोमनिका में खेला जाएगा. इस टेस्ट के पहले कैरिबियाई कप्तान ब्रेथवैट ने मानसिक खेल खेलना शुरु कर दिया है. उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम को धमकी दी है.

विश्व कप में नहीं क्वालीफाई हुई वेस्टइंडीज

गौरतलब है कि इसी साल वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. ये बड़ा टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा. बता दें कि इस समय वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस बड़े टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई है.

Advertisement