नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज का फर्स्ट टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था. अब दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें एडिलेड के एडिलेड ओवल में आमने-सामने होंगी, जहां गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा. टीम इंडिया पिंक बॉल टेस्ट के लिए एडिलेड रवाना हो गई है.
टीम इंडिया के एडिलेड रवाना होने की जानकारी रेव स्पोर्ट्स के जरिए सोशल मीडिया पर साझा की गई. इंडियन टीम कैनबरा से एडिलेड के लिए रवाना हुई. 06 दिसंबर 2024 से एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल वॉर्म-अप मैच खेला. प्रैक्टिस मैच के पहले दिन बारिश हुई थी. फिर दूसरे दिन टीम इंडिया ने 50-50 ओवर का वॉर्मअप मैच खेला और 6 विकेट से जीत हासिल की.
एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट से पहले भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो गई है. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान उपलब्ध नहीं थे. वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया नहीं आ सके. पर्थ टेस्ट में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली. अब रोहित शर्मा वापस आ गए हैं और उन्होंने कैनबरा में खेले गए पिंक बॉल वार्म-अप मैच में भी हिस्सा लिया था.
बता दें कि पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इस तरह फर्स्ट टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब एडिलेड में जीत हासिल कर टीम इंडिया इस बढ़त को 2-0 तक ले जाना चाहेगी. अब आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है.
Also read…
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति बनने से पहले ही पूरे मिडिल…
चंडीगढ़ के एक नामी स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के आवास को लेकर नया पोस्टर जारी किया है।…
बॉलीवुड का एक मशहूर कपल अपने नए घर को लेकर काफी चर्चा में हैं, जो…
केरल उच्च न्यायालय ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा है कि महिला…