Inkhabar logo
Google News
टीम इंडिया मुश्किल में, पुणे टेस्ट के साथ सीरीज हारने का मंडरा रहा खतरा

टीम इंडिया मुश्किल में, पुणे टेस्ट के साथ सीरीज हारने का मंडरा रहा खतरा

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जा रहा है. मैच के दो दिन पूरे हो चुके हैं और अब तक टीम इंडिया बेहद खराब स्थिति में नजर आ रही है. बेंगलुरु दौरे की तरह मेहमान न्यूजीलैंड पुणे टेस्ट में भी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है.

टीम इंडिया कमजोर बल्लेबाजी

जिस तरह बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया कमजोर बल्लेबाजी का शिकार हुई थी, उसी तरह पुणे टेस्ट में भी रोहित बिगार्ड खराब बल्लेबाजी के जाल में फंसते नजर आ रहे हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 301 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए अब तक सिर्फ 5 विकेट खोए हैं.

टीम इंडिया अपनी पहली पारी

पुणे में खेले जा रहे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 259 रन लगाए. फिर जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया अपनी पहली पारी में महज 156 रन पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के कुल पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. टीम के लिए सबसे बड़ी पारी रवींद्र जड़ेजा ने खेली और 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए.

दूसरी पारी में बल्लेबाजी

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बोर्ड पर 198/5 रन बना लिए हैं, जिसके साथ टीम ने 301 रनों की बढ़त ले ली है.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड को किस स्कोर पर ऑलआउट कर पाएगी और टीम का लक्ष्य कितने रनों का होगा. इससे पहले बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया को बड़े लक्ष्य के कारण हार का सामना करना पड़ा था.

Also read…

स्त्री 2 के मेकर्स की नई फ्रेंचाइजी, हॉरर-कॉमेडी में नजर आएंगी कियारा आडवाणी

 

Tags

ind vs nzIND vs NZ 2nd Pune TestIND vs NZ 2nd Testindia vs newzealandinkhabarinkhabar latest newsMaharashtra Cricket Associationtoday inkhabar hindi news
विज्ञापन