नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचो की टी-20 सीरीज खेल रही है। वहीं आगे कुछ दिनो में होने वाले एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान वेस्टइंडीज दौरे के बाद किया जा सकता है। अब ऐसे समय में टीम के कुछ प्लेयरो के पास अपने आप को साबित करने के लिए इस सीरीज में अंतिम मौका होगा। वहीं सीनियर सलामी बल्लेबाज और उप-कप्तान के रूप में पहली पसंद केएल राहुल हो सकते हैं। जो 8 अगस्त को एशिया कप के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के साथ वापसी कर सकते है।
भारतीय टीम के सीनियर सलामी बल्लेबाज और उप-कप्तान के रूप में पहली पसंद केएल राहुल हैं। उनको 8 अगस्त को एशिया कप के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम में तेज गेंदबाज दीपक चाहर के साथ वापसी करने का मौका मिल सकता है। बता दें कि एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच होगा। स्टार बल्लेबाज राहुल के जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी करने की उम्मीद थी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण वह हाल में हुई सर्जरी से पूरी तरह उबरने में नाकाम रहे।
भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मध्य क्रम में एक स्थान पर अपनी जगह लगभग पक्की कर दी है जबकि भविष्य में दीपक हुड्डा पहले बैकअप विकल्प के तौर पर होंगे। यह देखना होगा कि सिलेक्ट्रर्स अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर विकल्प के रूप में ईशान किशन को चुनते हैं या फिर मध्य क्रम के आक्रामक बल्लेबाज और विकेटकीपर विकल्प के रूप में संजू सैमसन को चुनते हैं। इन दोनों में से किसी एक का बाहर होना लगभग तय है। वहीं युवा गेंदबाज हर्षल पटेल को कथित तौर पर पसलियों में चोट लगी है और टीम में उनके शामिल होने का फैसला फिटनेस फिटनेस के आधार पर लिया जाएगा।
CWG 2022: भारत को मिला 20वां पदक, पैरा पावरलिफ्टिंग में सुधीर ने जीता गोल्ड
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…