नई दिल्ली। भारतीय वनडे टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से सीरीज को अपने नाम की थी। अगर भारत अपने इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखता है और न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करता है, तो उसको इसका फायदा आईसीसी द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में मिलेगा। वनडे में बादशाहत साबित […]
नई दिल्ली। भारतीय वनडे टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से सीरीज को अपने नाम की थी। अगर भारत अपने इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखता है और न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करता है, तो उसको इसका फायदा आईसीसी द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में मिलेगा।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा चुकी है। टी-20 सीरीज को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम 2-1 से जीत लिया है। इसके अलावा वनडे श्रृखंला को रोहित शर्मा की कप्तानी भारतीय टीम ने 3-0 से क्लीन स्वीप करके श्रीलंका को करारी मात दी। 3-0 से वनडे सीरीज जीतने के कारण भारत के प्वाइंट टेबल में सुधार हुआ है। अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। अगर भारत इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करता है, तो उसके पास इस एकदिवसीय फॉर्मेट में अपनी बादशाहत साबित करने का अच्छा मौका होगा।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय वनडे टीम का न्यूजीलैंड के साथ वनडे श्रृंखला का आयोजन 18 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जाएगा। पहला मैच हैदराबाद, दूसरा रायपुर वहीं तीसरा मुकाबला मध्य प्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। तीनों ही मुकाबला शुरु होने का समय दोपहर 1.30 बजे है।
गौरतलब है कि भारत के लिए ये श्रृखंला काफी महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी साल वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है। ऐसे में अगर श्रीलंका के बाद भारत न्यूजीलैंड को भी क्लीन स्वीप करता है, तो आईसीसी इस सीरीज के बाद एक बड़ा ऐलान कर सकता है। दरअसल भारत वनडे क्रिकेट की नंबर 1 टीम बन सकती है।
Team India: भारत को मिला नया सलामी बल्लेबाज, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मचाया तहलका