IND vs SA, 3rd ODI नई दिल्ली . IND vs SA, 3rd ODI भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को हार सामना करना पड़ा था. भारत ने लगातार टेस्ट मैच के बाद ODI में भी ख़राब प्रदर्शन किया, जिसके चलते टीम ने मैच […]
नई दिल्ली . IND vs SA, 3rd ODI भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को हार सामना करना पड़ा था. भारत ने लगातार टेस्ट मैच के बाद ODI में भी ख़राब प्रदर्शन किया, जिसके चलते टीम ने मैच गवा दिया। भारतीय टीम को मैच के अलवा एक और झटका लगा है. टीम को यह झटका BCCI ने दिया है, इसके तहत BCCI ने टीम पर स्लो ओवर रेट की गति से गेंदबाजी करने पर मैच फीस की 40 फीसदी का जुर्माना लगाया है.
India fined for slow over-rate in third ODI https://t.co/SsmaMz7oSl via @ICC
— ICC Media (@ICCMediaComms) January 24, 2022
एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी के एंडी पाइक्रॉफ्ट ने मैच के दौरान पाया कि भारतीय टीम ने निर्धारित समय के हिसाब से 2 ओवर कम फैंके हैं, जिसके चलते टीम को यह सजा सुनाई गई है. वहीँ इस फैसले के बाद भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने इस जुर्माने को स्वीकार किया और अंपायर के फैसले को सही बताया। केएल राहुल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि दीपक चाहर ने हमें जीत की ओर जरूर द्खेला लेकिन टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. उन्होंने बताया कि टीम ने टुकड़ो में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हम दक्षिण अफ्रीका पर दवाब नहीं बना पाए और मैच को गवा बैठे।