सहवाग ने एक कार्यक्रम में कहा,' एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैंने अपना पहला विश्व कप टूर्नामेंट सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के साथ 2003 में खेला था. ये सब मेरी मदद कर रहे थे
नई दिल्ली.अपने समय में तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने साल 2019 में होने वाले वनडे वर्ल्डकप के लिए एक बड़ी बात बोली है. सहवाग ने कहा कि अगर युवा खिलाड़ियों को महेंद्र सिंह धोनी की देखरेख में प्रशिक्षित किया जाए तो अच्छा होगा. सहवाग ने कहा कि धोनी के प्रदर्शन और रणनीति की बदौलत टीम इंडिया ने 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
सहवाग ने एक कार्यक्रम में कहा,’ एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैंने अपना पहला विश्व कप टूर्नामेंट सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के साथ 2003 में खेला था. ये सब मेरी मदद कर रहे थे.’सहवाग ने कहा, वर्तमान में भारतीय टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों के पास धोनी जैसे अच्छे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं, जो उनका मार्गदर्शन कर सकते हैं और उन्हें 2019 के वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए प्रशिक्षित कर सकते हैं.’
2011 में हुए विश्व कप में अपने अनुभव के बारे में सहवाग ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट से दो साल पहले हमारी टीम की एक बैठक हुई थी, जहां हमने यह फैसला लिया था कि हम इस विश्व कप के हर मैच को नॉकआउट मैच की तरह देखेंगे. अगर हम हारे, तो हम विश्व कप से बाहर हो गए समझो. हमने इसके सभी मैच जीते और फाइनल में पहुंचे. इसी प्रकार हमने तैयारी की थी.’
IPL 2018: अब डेविड वार्नर पर लटकी तलवार, सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण का बड़ा बयान
ICC World Cup Qualifiers: फाइनल में वेस्टइंडीज की हार, क्रिस गेल ने अफगान खिलाड़ियों संग किया डांस, देखे VIDEO