Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का ट्विटर अकाउंट हैक, बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को भेजे गए मैसेज

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का ट्विटर अकाउंट हैक, बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को भेजे गए मैसेज

गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. गौतम गंभीर ट्विटर के जरिए अपने विचार फैन्स से साझा करते रहते हैं. अब खबर है कि भारतीय क्रिकेटर गंभीर का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. हैकर ने पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क, पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगाकार और बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को संदेश भेजे.

Advertisement
गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर काफी अधिक सक्रिय रहते हैं
  • September 22, 2018 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय टीम के दिग्‍गज खिलाड़ी गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर काफी अधिक सक्रिय रहते हैं. गौतम गंभीर ट्विटर के जरिए अपने विचार फैन्स से साझा करते रहते हैं. अपने ये विचार उनके फैन्स को भी काफी पसंद आते हैं. गंभीर उन क्रिकेटर्स में हैं जो अक्सर ट्विटर पर पोस्ट करते रहते हैं. अब खबर है कि भारतीय क्रिकेटर गंभीर का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. हैकर्स ने गंभीर के ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल गलत तरीके से किया.

हैकर ने पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क, पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगाकार और बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को संदेश भेज. हालांकि गौतम गंभीर को इस बारे में जानकारी तुरंत मिल गई और उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी. गौतम गंभीर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा ने लिखा- धन्यवाद गौती! मुझे एक मैसेज मिला था, लेकिन मुझे शक हो गया और मैंने वो लिंक नहीं खोला.

गौतम गंभीर ने भारत की तरफ से खेलते हुए 58 टेस्ट मैच की 104 पारियों में 4154 रन बना चुके हैं. इस दौरान वह 9 शतक और 22 अर्धशतक लगा चुके हैं. गौतम गंभीर 147 वनडे मैचों की 143 पारियों में 5238 रन बना चुके हैं. गंभीर ने वनडे मैचों में 11 शतक और 34 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं टी20 में 37 मैचों में गंभीर 932 रन बना चुके हैं.

एशिया कप 2018ः सफल वापसी के बाद बोले रवींद्र जडेजा- अब मुझे साबित करने की कुछ जरूरत नहीं

Asia Cup 2018: बांग्लादेश को मात देने के बाद रोहित शर्मा बोले- पाकिस्तान के खिलाफ पिछले प्रदर्शन को दोहराएंगे

Tags

Advertisement