नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के हेड कोच के पद पर कार्यकाल जून के महीने में खत्म हो जाएगा। द्रविड़ ने यह इच्छा भी जताई थी कि वे अपनी कोचिंग जॉब को छोड़ना चाहते हैं, ऐसे में टीम को नया कोच मिलने की संभावनाएं तेज हो गई हैं। नए कोच के तौर पर […]
नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के हेड कोच के पद पर कार्यकाल जून के महीने में खत्म हो जाएगा। द्रविड़ ने यह इच्छा भी जताई थी कि वे अपनी कोचिंग जॉब को छोड़ना चाहते हैं, ऐसे में टीम को नया कोच मिलने की संभावनाएं तेज हो गई हैं। नए कोच के तौर पर BCCI ने ना केवल भारत बल्कि विदेशी कोच होने के ऑप्शन को भी खुला रखा है।
अब रेव स्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि BCCI ने रिकी पोंटिंग से कोच पद के संबंध में कॉन्टेक्ट किया है। बता दें कि रिकी पोंटिंग के अलावा न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी स्टीफन फ्लेमिंग भी भारतीय टीम के कोच बनने की दावेदारों की सूची में हैं। जून के आखिर में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने के बाद, यानी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत की टीम एक नए कोच के अंडर खेलती दिखाई देगी। साथ ही नए कोच पर यह जिम्मेदारी होगी कि वह 2027 वनडे क्रिकेट विश्व कप के लिए मजबूत भारतीय टीम का गठन करें।
रिकी पोंटिंग साल 2018 से ही IPL में दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। रिकी पोंटिंग वनडे क्रिकेट में अपनी कप्तानी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम को 2 बार विश्व चैंपियन बना चुके हैं। उनके कप्तान रहते ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 में वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी। दूसरी ओर स्टीफन फ्लेमिंग 2009 से ही चेन्नई सुपर किंग्स के कोच बने हुए हैं और उनका कोचिंग अनुभव भी टीम इंडिया के बहुत काम आ सकता है।
यह भी पढ़े-
टी20 वर्ल्ड कप से पहले 22 मई से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज, जानें पूरी जानकारी