Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में करुण नायर का चयन होने पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने दी सफाई

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में करुण नायर का चयन होने पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने दी सफाई

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में करुण नायर को एक बार फिर मौका नहीं मिला है. करुण नायर का टीम इंडिया में चयन न होने से लोगों में काफी नाराजगी है. मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने करुण नायर के चयन पर सफाई दी है.

Advertisement
Team India chief chief selector MSK Prasad said I elaborately spoke to Karun Nair on West Indies team india selection
  • October 2, 2018 5:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय में टीम में करुण नायर का चयन न होने से लोग काफी नाराज है. टीम इंडिया में करुण नायर के न शामिल करने पर लोगों की नाराजगी को देखते हुए मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने सफाई दी है. एमएसके प्रसाद का कहना है कि उनका चयन टीम इंडिया में क्यों नहीं किया गया इस बारे में उन्हें बता दिया गया है.

एमएसके प्रसाद ने कहा कि मैंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम का चयन होने के बाद तुरंत करुण नायर से बात की और उनकी वापसी करने के तरीके के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि चयन समिति खिलाड़ियों का चयन बहुत ही स्पष्ट तरीके से करती है. करुण नायर के साथ इंग्लैंड दौरे में भी नाइंसाफी हुई थी. इंग्लैंड के खिलाफ जब अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में परिवर्तन किया तो करुण नायर को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया. उनकी जगह पर चयनकर्ताओं ने हनुमा विहारी को मौका दिया था.

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में न चुने जाने के बाद करुण नायर ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया. वहीं मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कहना है कि करुण नायर को बताया गया था कि ऐसा फैसला क्यों लिया गया. एमएसके प्रसाद के मुताबिक संवाद हमेशा इस समिति का मजबूत पक्ष रहा है उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को दुखद खबर देना वाकई बहुत मुश्किल होता है, आपके पास किसी खिलाड़ी को सचमुच बाहर रखने के स्पष्ट कारण होने चाहिए.

ये पूछे जाने पर करुण की टीम में वापसी कैसे हो सकती है तो मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, करुण को रणजी मैचों में रन बनाना होगा और इसके अलावा उन्हें भारत ए टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा. प्रसाद ने कहा कि आने वाले समय में वह क्रिकेट की योजनाओं में शामिल हैं और हमने उन्हें डोमेस्टिक और भारत ए के मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने की सलाह दी है.

India vs Windies: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को मौका नहीं देने पर हरभजन सिंह ने उठाए सवाल

एशिया कप जिताने वाले रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में जगह नहीं, भड़के फैन्स ने विराट कोहली को सुनाई खरी-खरी

 

Tags

Advertisement