नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी के उस नियम पर हैरानी जताई जिसमें कहा गया है कि पानी पीने के लिए ब्रेक केवल विकेट गिरने या ओवर्स के बीज में ही लिया जा सकता है. विराट ने उम्मीद जताई कि मैच से संबंधित अधिकारी बाहरी कारकों जैसे तेज गर्मी पर भी ध्यान देंगे.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने अपने नए नियमों में कहा है कि 30 सितंबर के बाद पानी पीने के लिए ब्रेक केवल विकेट गिरने के बाद या फिर या ओवर्स के बीच में इजाजत दी जाएगी लेकिन अंपायर की सहमति से पानी पीने का ब्रेक कभी भी लिया जा सकता है. करीब 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में राजकोट में खेले गए भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान दोनो तरफ के खिलाड़ी लगातार अंपायर से पानी पीने के लिए इजाजत मांगते दिखाई पड़े.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली न कहा कि अंपायर्स ने नए नियमों के तहत हमें ज्यादा पानी नहीं पीने दिया, लेकिन अंपायर्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम कैसी परिस्थितियों में खेल रहे हैं. विराट ने आगे कहा कि आईसीसी द्वारा नियमों में परिवर्तन करने से इस मैच में कुछ खिलाड़ी काफी परेशान हुए. खिलाड़ियों के लिए बैटिंग और फील्डिंग करते वक्त 40-45 मिनट तक पानी नहीं पीना काफी मुश्किल था, कोहली ने उम्मीद जताई इस बात की तरफ आगे ध्यान दिया जाएगा. बताते चलें टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ड्रिंक्स पाबंदी को देखते हुए बल्लेबाजी करते वक्त अपनी जेब में छोटी-छोटी बोतलें रख ली थीं.
2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है कि इस साल से…
आज यानि २४ नवंबर को भी राजधानी दिल्ली के लोनी में AQI 403 रहा. नरेला…
सूर्य का राशियों में गोचर बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह…
तिरुपति बालाजी मंदिर के पास सिदरा में संदिग्ध विस्फोटक (आईईडी) की सूचना के बाद सुरक्षा…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…