नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली धुआंधार बल्लेबाजी और कप्तानी के अलावा प्रचार करने की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. हाल ही में विराट के साथ एक इवेंट में ऐसा वाकया हुआ जो हैरान कर देने वाला था. विराट कोहली और उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी करमन कौर थांडी दुनिया की मशहूर घड़ी निर्माता कंपनी टिसॉ की घड़ी का प्रचार करने पहुंचे. इवेंट के दौरान विराट कोहली करमन कौर थांडी के बराबर ऊंचाई पाने के लिए सीढ़ी पर चढ़ गए.
बताते चलें कि 29 साल के टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की लंबाई 5 फीट नौ इंच है जबकि 20 वर्षीय भारतीय टेनिस स्टार करमन कौर थांडी की लंबाई 5 फीट 11 इंच है. मुंबई के बांद्रा में टिसॉ कंपनी के स्पेशल एडिशन के लॉन्च के अवसर पर जब विराट कोहली और करमन कौर थांडी को घड़ी पहनकर दिखानी थी तो कोहली को करमन के बराबर ऊंचाई हासिल करने के लिए सीढ़ी का सहारा लेना पड़ा. इस दौरान वहां पर उपस्थिति लोग ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए. वहीं विराट को उनकी इस हरकत के चलते सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
टिसॉ घड़ी के प्रचार के दौरान इस मौके पर करमन कौर थांडी सहित खेल जगत से जुड़ी गई हस्तियां जिनमें सतनाम सिंह, आदिल बेदी, शिवानी कटारिया सचिका कुमार इंगले, जेहान दारूवाला, पिंकी रानी और मनोज कुमार जैस दिग्गज मौजूद थे. विभिन्न खेलों में प्रतिनिधित्व करने वाले ये सभी खिलाड़ी विराट कोहली फाउंडेशन से जुड़े हैं.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…