टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हाल ही में टिसॉ घड़ी का प्रचार करने मुंबई पहुंचे. उनके साथ इस दौरान इवेंट में टेनिस खिलाड़ी करमन कौर थांडी मौजूद थी. प्रचार के दौरान करमन कौर थांडी के बराबर हाइट पाने केल लिए विराट सीढ़ी पर चढ़ गए. उनकी इस हरकत को देखकर वहां पर मौजूद लोग ठहाके लगाने लगाने लगे. विराट कोहली की लंबाई टेनिस खिलाड़ी करमन कौर थांडी से कम है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली धुआंधार बल्लेबाजी और कप्तानी के अलावा प्रचार करने की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. हाल ही में विराट के साथ एक इवेंट में ऐसा वाकया हुआ जो हैरान कर देने वाला था. विराट कोहली और उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी करमन कौर थांडी दुनिया की मशहूर घड़ी निर्माता कंपनी टिसॉ की घड़ी का प्रचार करने पहुंचे. इवेंट के दौरान विराट कोहली करमन कौर थांडी के बराबर ऊंचाई पाने के लिए सीढ़ी पर चढ़ गए.
बताते चलें कि 29 साल के टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की लंबाई 5 फीट नौ इंच है जबकि 20 वर्षीय भारतीय टेनिस स्टार करमन कौर थांडी की लंबाई 5 फीट 11 इंच है. मुंबई के बांद्रा में टिसॉ कंपनी के स्पेशल एडिशन के लॉन्च के अवसर पर जब विराट कोहली और करमन कौर थांडी को घड़ी पहनकर दिखानी थी तो कोहली को करमन के बराबर ऊंचाई हासिल करने के लिए सीढ़ी का सहारा लेना पड़ा. इस दौरान वहां पर उपस्थिति लोग ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए. वहीं विराट को उनकी इस हरकत के चलते सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
टिसॉ घड़ी के प्रचार के दौरान इस मौके पर करमन कौर थांडी सहित खेल जगत से जुड़ी गई हस्तियां जिनमें सतनाम सिंह, आदिल बेदी, शिवानी कटारिया सचिका कुमार इंगले, जेहान दारूवाला, पिंकी रानी और मनोज कुमार जैस दिग्गज मौजूद थे. विभिन्न खेलों में प्रतिनिधित्व करने वाले ये सभी खिलाड़ी विराट कोहली फाउंडेशन से जुड़े हैं.
Virat Kohli, 29, established cricket star, height 175 cms
Karman Kaur Thandi, 20, Rising Tennis star, height 183 cms
So how is this picture (advert for Tissot) possible?
Ans. he is standing on a block! pic.twitter.com/TdCiQr7s9J— JayEnAar (@GorwayGlobal) October 8, 2018
https://twitter.com/SanobarFatma/status/1048831934586085376
Why would a Global brand do this? Or is the brand ambassador so powerful?
Tennis star Karman Kaur is definitely a few inches taller than Virat Kohli in the pictures except one. Without shoes too she is definitely taller. @TISSOT India really??? #Tissot pic.twitter.com/ppokTB34Hb— Dextryl Ferrao (@Dextryl) October 8, 2018