खेल

टेस्ट क्रिकेट के साथ छेड़छाड़ करना ठीक नहीं: विराट कोहली

नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बयान दिया है. विराट का कहना है कि टेस्ट क्रिकेट के साथ किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहिए. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल भी टेस्ट क्रिकेट पारंपरिक स्वरूप को बढ़ावा देती है. इसलिए टेस्ट क्रिकेट के वर्तमान स्वरूप के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए.

विजडन से बात करते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा, टेस्ट क्रिकेट क्रिकट का सबसे बेहतरीन प्रारूप है, मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट समाप्त होने जा रहा है. कोहली ने आगे कहा कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि टेस्ट मैच को 5 दिन के बजाय घटाकर 4 दिन का कर दिया जाए. ये पूछे जाने पर यदि उन्हें 4 दिन का टेस्ट मैच खेलने के लिए कहा जाए तो क्या करेंगे? इस पर कोहली ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए.

मौजूदा समय में पूरी दुनिया में टी20 लीग की बाढ़ आ गई है इससे टेस्ट 5 दिन के टेस्ट मैच को खतरा है इस प्रश्न के जवाब में विराट कोहली ने कहा, हां कुछ देशों में ऐसा हो रहा है, ये मैच देख रहे लोगों की जागरुकता पर निर्भर करता है, यदि आप साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बात करें तो वहां टेस्ट मैच देखने के लिए मैदान पर बड़ी संख्या में दर्शक आते हैं, क्योंकि वहां पर लोगों को टेस्ट क्रिकेट की समझ है. विराट ने आगे कहा, यदि आप वास्तव में खेल को समझते हैं, यदि आप टेस्ट क्रिकेट से वास्तव में प्यार करते हैं तो आपको टेस्ट क्रिकेट के बारे में समझना चाहिए, आपको ये भी समझना चाहिए कि टेस्ट क्रिकेट कितना उत्तेजनापूर्ण खेल है.

विराट कोहली मौजूदा समय में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का बल्ला खूब चला. विराट इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थी. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 5 टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने 59.30 के औसत से 593 रन बनाए थे.

विराट कोहली ने पिता के निधन को बताया अपनी जिंदगी का सबसे दुखद पल

आस्ट्रेलियाई फुटबॉल खिलाड़ी टिम काहिल भी बने भारतीय कप्तान विराट कोहली के फैन

Aanchal Pandey

Recent Posts

दिलजीत दोसांझ का आज 41 वां जन्मदिन, जानें इस सिंगर ने कैसे बनाई वर्ल्डवाइड में अपनी पहचान

दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…

10 minutes ago

अक्षय कुमार पर भारी पड़े हिमेश रेशमिया, फैंस बोले- बॉलीवुड का मसीहा

साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…

11 minutes ago

Google Maps पर हुआ बड़ा बदलाव, अब पल भर में पता चेलगा मेट्रो का टाइमटेबल

मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…

35 minutes ago