टीम इंडिया वेस्टइंडीज को दूसरा वनडे हरा रच सकती है इतिहास, जानिए कैसे

नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 29 जुलाई को यानी आज खेला जाएगा। दूसरा वनडे बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अगर दूसरा मुकाबला जीत लेती है तो सीरीज में 2-0 की बढ़त हो जाएगी। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे […]

Advertisement
टीम इंडिया वेस्टइंडीज को दूसरा वनडे हरा रच सकती है इतिहास, जानिए कैसे

Sachin Kumar

  • July 29, 2023 9:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 29 जुलाई को यानी आज खेला जाएगा। दूसरा वनडे बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अगर दूसरा मुकाबला जीत लेती है तो सीरीज में 2-0 की बढ़त हो जाएगी। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारत पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। अगर भारतीय टीम दूसरा वनडे जीत लेती है तो भातर का सीरीज पर कब्जा हो जाएगा और यह भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ 13वीं वनडे सीरीज जीत होगी।

भारतीय टीम रच सकती है इतिहास

अगर भारतीय टीम दूसरा वनडे जीत लेती है तो भारत का सीरीज पर कब्जा हो जाएगा और यह भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीत होगी। भारत पहले ही 12 वनडे सीरीज जीत चुकी हैं। यह एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हैं। अब भारत के पास इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को और दुरुस्त करने का मौका है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार टीम इंडिया को 2006 में हराया था और वनडे सीरीज पर कब्जा किया था।

वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो चुकी है वेस्टइंडीज

अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से वेस्टइंडीज पहले ही बाहर हो चकी है। दरअसल वेस्टइंडीज आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफार नहीं जीत सकी। भारतीय टीम की नजर वर्ल्ड कप के लिए संतुलित कॉम्बिनेशन तैयार करने पर है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। वहीं भारतीय टीम 8 अक्टूबर को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। वहीं भारत – पाकिस्तान मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना था लेकिन अब मैच का तारीख बदला जाएगा।

Advertisement