• होम
  • खेल
  • Team India: ‘मिशन वर्ल्ड कप’ की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, कप्तान रोहित के सामने बड़ी चुनौती

Team India: ‘मिशन वर्ल्ड कप’ की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, कप्तान रोहित के सामने बड़ी चुनौती

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा चुकी है। अब दोनों देशों के बीच इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी यानी कल खेला जाएगा। इस श्रृंखला से ही भारत अपने ‘मिशन वर्ल्ड कप’ की तैयारियों को शुरु कर […]

IND vs SRI
inkhbar News
  • January 9, 2023 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा चुकी है। अब दोनों देशों के बीच इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी यानी कल खेला जाएगा। इस श्रृंखला से ही भारत अपने ‘मिशन वर्ल्ड कप’ की तैयारियों को शुरु कर दिया है। लेकिन क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा के सामने बड़ी चुनौती है।

भारत के पास चार सलामी बल्लेबाज

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को मौका नहीं मिला है। जबकि युवा ईशान किशन, केएल राहुल और शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। इसके अलावा कप्तान रोहित खुद चोट के बाद इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पास इस श्रृंखला के लिए 4 सलामी बल्लेबाज हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की रोहित का साथ देने के लिए सिलेक्टर्स किस पर भरोसा जताएंगे।

गुवाहाटी के बरसापाना में होगा मैच

गौरतलब है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी यानी कल दोपहर 1.30 बजे शुरु होगा। ये मैच गुवाहाटी के बरसापाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की वनडे श्रृंखला दोनों देशों के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसी साल भारत में क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है।

कप्तान रोहित कर रहे हैं वापसी

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला 10 जनवरी यानी कल खेला जाएगा। इस श्रृंखला के साथ ही भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरु कर देगी। कल के मैच से भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी हो रही है। दरअसल चोटिल होने के बाद वो टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे, लेकिन वनडे श्रृंखला से वो एक बार फिर भारतीय टीम की कमान संभालने जा रहे हैं।