October 22, 2024
Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Emerging Asia cup 2024: टीम इंडिया ने UAE को 7 विकेट से धोया, सेमीफाइनल में बनाई जगह
Emerging Asia cup 2024: टीम इंडिया ने UAE को 7 विकेट से धोया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

Emerging Asia cup 2024: टीम इंडिया ने UAE को 7 विकेट से धोया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : October 21, 2024, 11:13 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: ओमान में चल रहे इमर्जिंग एशिया कप में भारत ने यूएई को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. टॉस जीतकर यूएई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. यूएई टीम का ये फैसला काफी गलत साबित हुआ.

 

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

इंडिया ए के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए यूएई के सभी बल्लेबाजों को बैकफुट पर ही रखा. यूएई की टीम 16.5 ओवर में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. यूएई टीम की ओर से राहुल चोपड़ा ने सबसे ज्यादा 50 रन की जुझारू पारी खेली. राहुल चोपड़ा ने 50 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली.

राहुल के बाद कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक ही नहीं पाया. भारत की ओर से रशिक सलाम ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके तो वहीं रमनगदीप सिंह ने 2 विकेट लिए. इसके साथ अंशुल कबोंज, वैभव अरोरा, अभिषेक शर्मा और निहाल वधेरा को 1-1 विकट मिले.

65 गेंदो में हासिल किया लक्ष्य

भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारत के बल्लेबाजों ने सिर्फ 10.5 गेंदो में लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की तरफ से ओपन करने आए अभिषेक और प्रभसिमरन सिंह पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर ओमिद रहमान के हाथों आउट हो गए. शुरूआत से ही आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने लक्ष्य को महज 10.5 ओवर्स में हासिल कर 7 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा 24 गेंदो में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 58 रन की पारी खेली. इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

यह भी पढ़ें :-

 

पुजारा का 18वां दोहरा शतक. पुजारा ने तोड़ा दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड

 

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन