नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार शाम 7.00 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के पहले दोनों टीमे 1-1 मैच जीत कर सीरीज में बराबर थी, वहीं फाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।
टी-20 श्रृंखला के फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और कंगारुओं को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बेहद शानदार रही है और कंगारूओं को पहला झटका एरॉन फिंच के रूप में 44 के टीम स्कोर पर लगा। सलामी बल्लेबाज कैमरन ग्रीन और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए टीम डेविड ने ताबड़तोड़ क्रमशः 52 और 54 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया।
भारत के तरफ से सबसे किफायती गेंदबाजी अक्षर पटेल ने की। उन्होंने अपने कोटे के पूरे 4 ओवर डाले और 33 रन खर्च करते हुए 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के खाते में भी 1-1 विकेट आया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय टीम के खिलाड़ियों की शुरुआत बेहद खराब रही है और टीम को पहला झटका पहले ओवर में ही केएल राहुल के रूप में लगा। उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा को भी 14 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवेलियन जाना पड़ा। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद विराट कोहली और सू्र्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और दोनों ने क्रमशः 63(48) और 69(36) रनों की तेजतर्रार पारी खेली और टीम को जीत के दहलीज पर लेकर गए। अंत में हार्दिक पांड्या (25) ने विंनिग चौका जड़कर टीम को जीत दिलाया।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…