Mahendra Singh Dhoni denied to play Vijay Hazare Trophy 2018: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने झारखंड की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने से इनकार कर दिया है. धोनी के विजय हजारे ट्रॉफी में ने खेलने की जानकारी झारखंड के मुख्य चयनकर्ता राजीव कुमार ने दी. टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने हाल ही में कहा था कि एम एस धोनी झारखंड की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे.
हैदराबाद. Mahendra Singh Dhoni denied to play Vijay Hazare Trophy 2018: भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने झारखंड के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वाटर फाइनल में खेलने से इनकार कर दिया है. वहीं कुछ दिन पहले मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने धोनी के विजय हजारे ट्रॉफी के क्वाटर फाइनल में खेलने की बात कही थी. इससे पता चलता कि चयनकर्ताओं ने और टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के बीच संवाद की कमी है और खिलाड़ी खुद अपना कार्यक्रम तय करते हैं.
एक बल्लेबाज के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी करीब दो वर्षों से आउट ऑफ फॉर्म चल चल रहे हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि रविवार के धोनी महाराष्ट्र के खिलाफ क्वाटर फाइनल मुकाबले में झारखंड के लिए मैच खेलेंगे. शनिवार के झारखंड के मुख्य कोच राजीव कुमार ने बेंगलुरू में संवाददाताओं से कहा कि धोनी ने क्वाटर फाइनल मैच में खेलने से इनकार कर दिया है, जबकि राष्ट्रीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने उनके खेलने की पुष्टि की थी.
झारखंड के मुख्य कोच राजीव कुमार के मुताबिक, एमएस धोनी का मानना है कि उनके लिए इस स्थिति में टीम ज्वाइन करना ठीक नहीं होगा क्योंकि टीम अच्छा प्रदर्शन कर धोनी के बगैर क्वाटर फाइनल तक पहुंची है, वह ऐसे में टीम में आकर उलटफेर करना नहीं चाहते. महेंद्र सिंह धोनी ने इस साल केवल 22 दिन ही अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें 15 एकदिवसीय मैच और 2 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच शामिल हैं.
पिछले गुरुवार को जब टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद से पूछा गया क्या धोनी और अंबाती रायडू विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे तो उन्होंने कहा था कि धोनी विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में खेलेंगे वहीं अंबाती के बारे में कहा था कि मैं जानकारी करने के बाद में बताऊंगा.
https://youtu.be/5fOemrJyjr4