Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Team India Annual Player Contracts 2019: बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा, रिषभ पंत को मिला बड़ा तोहफा

Team India Annual Player Contracts 2019: बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा, रिषभ पंत को मिला बड़ा तोहफा

Team India Annual Player Contracts 2019: सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित क्रिकेट प्रशासकीय कमिटी (सीओए) ने साल 2018-19 के लिए खिलाड़ियों के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय युवा बल्लेबाज रिषभ पंत को बड़ा गिफ्ट मिला है.

Advertisement
Rishabh Pant Grade A
  • March 8, 2019 2:27 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.Team India Annual Player Contracts 2019: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय खिलाड़ियों के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है. इसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को तगड़ा झटका लगा है. वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय युवा बल्लेबाज रिषभ पंत को बड़ा गिफ्ट मिला है.शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को टॉप ग्रेड से बाहर किया गया है. जबकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को ‘ए’ ग्रेड में शामिल किया गया है.

साथ ही टॉप ग्रेड यानी ए+ में केवल तीन खिलाड़ी ही जगह बना पाए हैं. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान औऱ रन मशीन विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है.ग्रेड यानी ए+ में शामिल प्लेयर्स को 7 करोड़ रुपये सालाना दिए जाते हैं.

यह कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019 के लिए है. वहीं A ग्रेड में रखे गए प्लेयर्स को 5 करोड़ सालाना दिए जाते हैं वहीं B ग्रेड में रखे गए खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. जबकि C ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपए सालानाम मिलते हैं.

A ग्रेड के खिलाड़ी इस प्रकार: भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और रिषभ पंत.

ग्रेड बी के खिलाड़ी इस प्रकार हैं: लोकेश राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या. वहीं ग्रेड सी के खिलाड़ियों में केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद और ऋद्धिमान साहा शामिल हैं.

India vs Australia 3rd ODI: रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 27 रन बनाते ही महेंद्र सिंह धोनी, अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली की कप्तान क्लब में शामिल होंगे विराट कोहली

India vs Australia 3rd ODI Preview: 8 मार्च रांची में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी सहित इन खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर

Tags

Advertisement