September 19, 2024
  • होम
  • IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस विकेटकीपर को मिला मौका

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस विकेटकीपर को मिला मौका

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : January 13, 2024, 8:22 am IST

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम में 4 स्पिनर्स को चुना है वहीं एक अनकैप्ड विकेटकीपर को मौका मिला है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी।

कैसी है गेंदबाजी यूनिट?

भारतीय स्क्वॉड में 4 स्पिनर्स हैं। अनुभवी रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल तथा कुलदीप यादव को मौका मिला है. भारत और इंग्लैंड के बीच ये टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी। बता दें कि भारतीय पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार तथा आवेश खान को शामिल किया गया है। यह सभी गेंदबाज साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे।

ईशान की जगह जुरेल को मिला मौका

ईशान किशन की गैरमौजूदगी में अनकैप्ड ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि केएल राहुल और केएस भरत दो अन्य विकेटकीपर 16 सदस्यीय टीम में शामिल हैं। जुरेल अंडर 19 टीम के उप कप्तान भी रह चुके हैं जो टीम 4 साल पहले आईसीसी अंडर 19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर जड़ेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन