मुंबई. Team India Announced For Bangladesh T20I Series, भारत और साउथ बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के रेग्युलर कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है. उनकी गैरहाजिरी में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे. इसके अलावा चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर के तौर पर केरल के बल्लेबाज सजूं सैमसन और ऋषभ पंत को मौका दिया है. वहीं टी20 टीम में शिवम दुबे नया चेहरा हैं. जबकि टेस्ट टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. बीसीसीआई सिलेक्टर्स ने उन्हीं 15 खिलाड़ियों को टेस्ट में जगह दी है जिस टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराया था.
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज 3 नवंबर से होगा. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगा. वहीं 7 नवंबर को दूसरा टी20 मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में होगा. जबिक 10 नवंबर को तीसरा और अंतिम मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन नागपुर में होगा.
दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर को होगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच होल्कर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन पर शुरू होगा.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिद्धमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर
वीडियो में सामंथा वरुण से दिलचस्प सवाल पूछती नजर आ रही हैं, उन्होंने वरुण से…
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई…
ड्राईफ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं…
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…