Inkhabar logo
Google News
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 156 रन पर सिमटी, विराट कोहली-रोहित शर्मा फिर फ्लॉप

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 156 रन पर सिमटी, विराट कोहली-रोहित शर्मा फिर फ्लॉप

नई दिल्ली: पुणे टेस्ट में भारत की पहली पारी 156 रन पर सिमट गई. इस तरह पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड को 103 रनों की बढ़त मिल गई है. भारतीय बल्लेबाजों ने कीवी स्पिनरों को आसानी से हरा दिया. मिचेल सेंटनर की गेंदों का टीम इंडिया के बल्लेबाजों के पास कोई आंसर ही नहीं था. मिचेल सेंटनर ने 7 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. ग्लेन फिलिप्स को 2 सफलताएं मिलीं. इसके अलावा टिम साउदी ने 1 विकेट अपने नाम किया.

भारत ने दूसरे दिन

भारत ने दूसरे दिन 1 विकेट पर 16 रन से आगे खेलना शुरू किया. शुबमन गिल और यशस्वी जयसवाल आसानी से रन बना रहे थे, लेकिन जैसे ही शुबमन गिल आउट हुए, विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. शुबमन गिल 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यशस्वी जयसवाल 30 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर चलते बने. विराट कोहली 1 रन बनाकर मिचेल सैंटनर की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. ऋषभ पंत 18 रन बनाकर ग्लेन फिलिप का शिकार बने. सरफराज खान सिर्फ 11 रन ही बना सके. सरफराज खान को मिचेल सैंटनर ने अपना शिकार बनाया. रवींद्र जडेजा ने 38 रन जरूर जोड़े, लेकिन मिशेल सेंटनर की गेंद पर पवेलियन लौट गए. रवि अश्विन ने 4 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर 18 रन बनाकर नाबाद लौटे.

पुणे टेस्ट के पहले दिन

पुणे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम 259 रन पर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड के लिए ओपनर ड्वेन कॉनवे ने सबसे अधिक 76 रन बनाए. इसके अलावा बेंगलुरु टेस्ट के हीरो रचिन रवींद्र ने 65 रनों का योगदान दिया. भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे. वॉशिंगटन सुंदर ने कीवी टीम के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा रवि अश्विन ने 3 विकेट लिए.

Also read…

सभी भाइयों से होती एक लड़की की शादी, भारत के इस राज्य में आज भी मौजूद है ‘पांचाली’ संस्कृति

Tags

ind vs nzIND vs NZ 2nd TestIND vs NZ Inning Reportinkhabarinkhabar latest newsmitchell santnerPune TestSarfraz KhanShubman Gilltoday inkhabar hindi newsYashasvi Jaiswal
विज्ञापन