Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आईपीएल में टूटा स्पांसरशिप का रिकॉर्ड, टाटा ग्रुप ने पांच साल के लिए दिया इतना पैसा

आईपीएल में टूटा स्पांसरशिप का रिकॉर्ड, टाटा ग्रुप ने पांच साल के लिए दिया इतना पैसा

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने शनिवार को आईपीएल की टाइटल स्पांसरशिप का पांच साल का कांट्रैक्ट टाटा समूह को दे दिया है। बता दें कि टाटा समूह ने इसके लिए 2500 करोड़ रुपये में समझौता किया है और ये आईपीएल के इतिहास में स्पांसरशिप के लिए अब तक की सबसे बड़ी रकम है। इससे पहले भी […]

Advertisement
आईपीएल में टूटा स्पांसरशिप का रिकॉर्ड, टाटा ग्रुप ने पांच साल के लिए दिया इतना पैसा
  • January 20, 2024 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने शनिवार को आईपीएल की टाइटल स्पांसरशिप का पांच साल का कांट्रैक्ट टाटा समूह को दे दिया है। बता दें कि टाटा समूह ने इसके लिए 2500 करोड़ रुपये में समझौता किया है और ये आईपीएल के इतिहास में स्पांसरशिप के लिए अब तक की सबसे बड़ी रकम है। इससे पहले भी टाटा समूह ने साल 2022 और 2023 के लिए आईपीएल की टाइटल स्पांसरशिप ली थी।

टाटा ग्रुप को मिली स्पांसरशिप

बता दें कि विमेन प्रीमियर लीग, जो क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ी महिला टी-20 लीग भी है, उसकी स्पांसरशिप भी टाटा समूह के पास है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा कि हम टाटा समूह के साथ आईपीएल की टाइटल स्पांसरशिप की पार्टनरशिप को लेकर उत्साहित हैं।

पांच साल का मिला कांट्रैक्ट

टाटा ग्रुप के पास अब 2024 से 28 तक आईपीएल की टाइटल स्पांसरशिप रहेगी। बता दें कि आईपीएल स्पॉन्सरशिप के लिए टाटा ग्रुप ने 2500 करोड़ रुपये की टेंडर बोली लगाई थी। इस हिसाब से अब अगले 5 सालों के लिए टाटा ग्रुप के पास आईपीएल का स्पॉन्सरशिप राइट रहेगा। इस दौरान हर साल बीसीसीआई को टाटा समूह 500 करोड़ रुपये देगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप को ये अधिकार अगले 5 साल के लिए मिले हैं।

Advertisement