मुंबई : विमेंस प्रीमियर लीग 4 मार्च से शुरू हो गया है. पहला मैच मुंबई इंडियस और गुजरात जाइंट्स के बीच खेला गया. यह मैच मुंबई ने 147 रन से जीत लिया.
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टॉस जीतकर गुजरात जाइट् ने पहले गेंदबाजी करने का फैसाल किया. गुजरात की तरफ से खेल रही हिमचाल की तनुजा कुंवर ने WPL में पहला विकेट अपने नाम किया. तनुजा कुंवर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 12 रन देकर एक विकेट लिए.
मुंबई को पहले गुजरात ने बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. मुंबई ने पहले मैच में शानदार शुरूआत की. मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. मुंबई की सलामी बल्लेबाज हैली मैथ्यूज ने 31 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने विमेंस प्रीमियर लीग का पहला अर्धशतक लगाया. अपने 65 रन की पारी में कौर ने 14 चौके लगाए. ऐमिला केर ने भी शानदार पारी खेली और 24 गेंदों पर 45 रन की शानदार पारी खेली. मुंबई ने यह मैच 143 रनों से जीता.
गुजरात जाइंट्स की शुरूआत बहुत ही खराब रही. उसके 4 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. सिर्फ 2 बल्लेबाज मोनिका पटेल और हेमलता दयालन ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकी. कप्तान बेथ मूनी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन वापस चली गई. गुजरात की तरफ से दयालन हेमलथा ने नाबाद 29 रन की पारी खेली.
मुंबई की तरफ से सायका इशाक ने शानदार गेंदबाजी की. इशाक ने 11 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया. एमिला केर ने 45 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट भी लिए. नताली सीवर ने भी 5 रन देकर 2 विकेट झटके और मुंबई ने यह मैच 143 रनों से जीत लिया.
गुजरात जाइंट्स की कप्तान बेथ मूनी पहले ही ओवर में चोटिल हो गई. बेथ मूनी को घुटने में चोट लगी हैं. अब ये देखना होगा कि बेथ मूनी अगले मैच खेल पाएगी या नहीं.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।