Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में भारतीय टीम की बात करने पर लगा बैन!

पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में भारतीय टीम की बात करने पर लगा बैन!

नई दिल्ली:  पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा से ही अपने बयांन से सुर्खियों में बनी रहती है। पाकिस्तान A टीम अभी ओमान में होने वाली इमर्जिंग एशिया कप टी-20 का हिस्सा है.जहां उसका पहला ही मैच भारत से है। मैच से पहले पाकिस्तान A के कप्तान मोहम्मद का वीडियो वायरल हो रहा है।   पाकिस्तान के […]

Advertisement
पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में भारतीय टीम की बात करने पर लगा बैन!
  • October 16, 2024 7:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली:  पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा से ही अपने बयांन से सुर्खियों में बनी रहती है। पाकिस्तान A टीम अभी ओमान में होने वाली इमर्जिंग एशिया कप टी-20 का हिस्सा है.जहां उसका पहला ही मैच भारत से है। मैच से पहले पाकिस्तान A के कप्तान मोहम्मद का वीडियो वायरल हो रहा है।

 

पाकिस्तान के कप्तान हुए वायरल

फखर के बयान के बाद अभी चर्चा का विषय पाकिस्तान A के कप्तान मोहम्मद हारिस बने हुए है। बता दें कि पाकिस्तान A की क्रिकेट टीम 18 अक्टूबर से इमर्जिंग एशिया कप टी-20 की तैयारी कर रही है. पाकिस्तान A की टीम 19 अक्टूबर को भारत A से टकराएगी, इस मैच से पहले पाकिस्तान A की क्रिकेट टीम के कप्तान हारिस का विडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा कि भारत क्रिकेट टीम की बात करने पर पाबंदी है।

मोहम्मद हारिस ने कहा…

आपको बता दे कि पाकिस्तान के लिए सिर्फ 6 वनडे और 9 टी-20 मैच खेलने वालने हारिस ने भारत के खिलाफ कहा कि..
आपको एक बार बताऊं. पहली दफा इस ड्रेसिंग रूम में भारत पर बात करने पर पाबंदी है. हमें भारत के बारे में नहीं सोचना है. हमें दूसरी टीमों के बारे में भी सोचना है. मैं पाकिस्तान के सीनियर टीम में रहा हूं, वर्ल्‍ड कप भी खेला है. इतना दबाव बनता है कि मानसिक रूप से आप भारत के बारे में ही सोचते रहते हैं. हमें दूसरी टीमों का भी सामना करना है, इसलिए इस टीम पर फिलहाल (भारत के बारे में बात करने पर) बैन लगा दिया गया है. हमने अभी तक ड्रेसिंग रूम में भारत के बारे में बात नहीं की है.सिर्फ भारत ही नहीं, हमें दूसरी टीमों का भी सम्मान करना होगा।

 

यह भी पढ़ें :-

पाकिस्तान में 1 किलो चिकन और मटन की कीमत हैरान कर देगी, दाम सुनकर खाना छोड़ देंगे भारतीय

Advertisement