दुबई. 30 अक्टूबर को दुबई में हांगकांग बनाम ओमान के बीच खेले गए मैच में ओमान के जीते के साथ ही ऑस्ट्र्लिया में साल 2020 में खेले जाने वाले टी20 क्रिकेट वर्ल्ड टीमों की संख्या तय हो गई है. दुबई में खेले गए टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच में ओमान ने हांगकांग को 12 रनों से हराकर टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 के लिए क्वालीफाई कर लिया. ओमान टी 20 क्रिकेट विश्व कप 2020 में क्वालीफाई करने वाला 16 और अंतिम देश है. इस तरह साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 16 टीमें भाग लेंगी.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में ओमान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. ओमान ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए. ओमान की ओर से सबसे ज्याादा 67 रन जितेंद्र सिंह के बल्ले से निकले और वह अंत तक आउट नहीं हुए. उनके अलावा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों ने निराश किया. इस दौरान हांगकांग के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और ओमान के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया. ओमान टीम के 6 बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके. निचले क्रम में आमिर कलीम 17 और नसीम खुशी ने 26 रन बनाकर ओमान को 134 रनों तक पहुंचाया. हांगकांग की ओर से सबसे अधिक दो विकेट नसरुल्ला राना ने लिए.
जीत के लिए 135 रनों के टारगेट का पीछे करने उतरी हांगकांग की शुरुआत बेहद खराब रही और पहला विकेट सिर्फ 1 रन पर गिर गया. कप्तान और सलामी बल्लेबाज एजाज खान भी ज्यादादेर तक क्रीज पर नहीं टिके और 5 रन बनाकर आउट हो गए. मध्यक्रम में स्कॉट मैक्केनी ने 44 रनों की पारी खेलकर स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी नाकाम रहे क्योंकि दूसरे छोर पर उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. उनके अलावा हारुन अशरफ ने 20 रनों की पारी खेली जो टीम की जीत के लिए प्रर्याप्त नहीं थी. ओमान की बेहतरीन बॉलिंग के आगे हांगकांग के बल्लेबाज बेबस दिखे और 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन बना सके. इस तरह ओमान ने हांगकांग को 12 रनों से शिकस्त देकर टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 के लिए क्वालीफाई कर लिया.
अब ऑस्ट्रेलिया में 2020 में खेले जाने वाले टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 16 टीमें भाग लेंगी जिनमें 10 टीमें टेस्ट मैच खेलने वाली हैं और बाकी 6 टीमों को टेस्ट का दर्जा प्राप्त नहीं है. विश्व कप 2020 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, विंडीज, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, पपुआ न्यू गिनी, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड और ओमान की टीमें खेलेती नजर आएंगी. टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर 2020 से लेकर 15 नवंबर 2020 तक खेला जाएगा
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…