नई दिल्ली। PAK vs USA: पाकिस्तान और यूएसए का मैच दोनों पारी खत्म होने तक टाई पर समाप्त हुआ था। लेकिन सुपर ओवर में यूएसए ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया। बता दें कि सुपर ओवर में मोहम्मद आमिर का लगातार वाइड फेंकना पाकिस्तान की हार की वजह बना। वहीं सौरब नेत्रावलकार ने सुपर […]
नई दिल्ली। PAK vs USA: पाकिस्तान और यूएसए का मैच दोनों पारी खत्म होने तक टाई पर समाप्त हुआ था। लेकिन सुपर ओवर में यूएसए ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया। बता दें कि सुपर ओवर में मोहम्मद आमिर का लगातार वाइड फेंकना पाकिस्तान की हार की वजह बना। वहीं सौरब नेत्रावलकार ने सुपर ओवर में गेंदबाजी करके यूएसए को जिताने के लिए हीरो बन गए। यूएसए की ओर से कप्तान मोनांक पटेल 50 रन और आरोन जोन्स ने 35 रन की शानदार पारी खेली।
एंड्रीज गौस ने भी 26 गेंद में ताबड़तोड़ 35 रन बनाए। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करे हुए निर्धारित 20 ओवरों में 159 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 44 रन तथा शादाब खान ने 40 रन की अहम पारियां खेलीं। वहीं यूएसए की ओर से नोशतुश केंजिगे ने 3 विकेट चटकाते हुए सबको प्रभावित किया। मेजबान यूएसए जब टारगेट का पीछा करने उतरा तो कप्तान मोनांक पटेल ने सबसे अधिक प्रभावित किया और यूएसए की पारी भी 159 रन पर ही समाप्त हुई।
यूएसए ने सुपर ओवर में 18 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान के बल्लेबाजी के समय नेत्रावलकार ने पहली गेंद डॉट की और दूसरी गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने चौका जड़ दिया। अगली गेंद वाइड रही, लेकिन तीसरी गेंद पर इफ्तिखार कैच आउट हो गए। फिर नेत्रावलकार ने वाइड फेंकी, लेकिन उससे अगली गेंद पर लेग बाई का चौका मिला। 5वीं गेंद पर 2 रन आए और आखिरी गेंद पर एक रन आया। यूएसए ने इस मैच को जीत लिया है।
IND vs IRE T20 WC: भारतीय टीम का गेंद-बल्ले से प्रदर्शन शानदार, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया