Advertisement
  • होम
  • खेल
  • T20 World Cup: टी20 विश्व कप का शेड्यूल जारी, न्यूयार्क में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर

T20 World Cup: टी20 विश्व कप का शेड्यूल जारी, न्यूयार्क में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर

नई दिल्लीः टी20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज़ और अमेरिका की मेज़बानी में खेला जाएगा, जिसके लिए आईसीसी ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं टीम इंडिया की पाकिस्तान से भिड़ंत 9 जून को न्यूयॉर्क में होगी, जो टूर्नामेंट में भारत का […]

Advertisement
T20 World Cup: टी20 विश्व कप का शेड्यूल जारी, न्यूयार्क में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर
  • January 5, 2024 8:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः टी20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज़ और अमेरिका की मेज़बानी में खेला जाएगा, जिसके लिए आईसीसी ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं टीम इंडिया की पाकिस्तान से भिड़ंत 9 जून को न्यूयॉर्क में होगी, जो टूर्नामेंट में भारत का दूसरा मुकाबला होगा। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया कुल 4 मैच खेलेगी। वहीं टी20 विश्व कप का आगाज 1 जून से होगा।

फाइनल मुकाबला 29 जून को

2024 टी20 विश्व कप का पहला मैच कनाडा और यूएसए के बीच खेला जाएगा। वहीं विश्व कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 1 से 18 जून के बीच ग्रुप स्टेज के मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 19 से 24 जून के बीच सुपर-8 के मुकाबले होंगे। फिर 26 और 27 जून को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे और अंत में 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

20 टीमें लेगी विश्व कप में हिस्सा

टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें ग्रुप ए से लेकर ग्रुप डी तक पांच भागों में बांटा गया है, यानी हर ग्रुप में पांच टीमों को रखा गया है। भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है। ग्रुप-ए में भारत साथ पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए शामिल है। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के सभी मैच यूएसए में खेलेगी, जिसमें शुरुआती तीन मैच न्यूयॉर्क और आखिरी फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का ऐसा है कार्यक्रम

भारत बनाम आयरलैंड 5 जून
भारत बनाम पाकिस्तान 9 जून
भारत बनाम अमेरिका 12 जून
भारत बनाम कनाडा 15 जून

वेस्टइंडीज़ में होंगे नॉकआउट मुकाबले

वहीं टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले यानी सेमीफाइनल और फाइनल वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। 26 जून को खेले जाने वाला पहला सेमीफाइनल मैच गुयाना में होगा। इसके बाद अगले दिन यानी 27 जून को होने वाला दूसरा सेमीफाइनल मैच त्रिनिदाद में खेला जाएग। फिर 29 जून को होने वाला फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा। बता दे कि 2024 के टी20 विश्व कप में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मुकाबले वेस्टइंडीज़ और यूएसए के 9 वेन्यू पर होंगे।

ये भी पढ़ेः

Advertisement