Advertisement

विश्वकप 2024 में भारत के लिए ‘ट्रंप कार्ड’ साबित हो सकते हैं शिवम दुबे, कैसा रहा है उनका अबतक का प्रदर्शन?

 नई दिल्ली:  T20 विश्व कप 2024 का आठवां और भारतीय टीम का पहला मैच न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार, 5 जून को खेला जाएगा. भारत अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा. मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा, भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि बांग्लादेश के […]

Advertisement
विश्वकप 2024 में भारत के लिए ‘ट्रंप कार्ड’ साबित हो सकते हैं शिवम दुबे, कैसा रहा है उनका अबतक का प्रदर्शन?
  • June 5, 2024 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago
 नई दिल्ली:  T20 विश्व कप 2024 का आठवां और भारतीय टीम का पहला मैच न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार, 5 जून को खेला जाएगा. भारत अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा. मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा, भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ हुए वार्म-अप मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था. शिवम दुबे ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और उनकी गेंद में धार नजर आ रही थी. यदि रोहित शर्मा उन्हें विश्वकप में खेलनें का मौका देते हैं तो बेशक शिवम दुबे टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे.

 

वार्म-अप मैच में कैसा था प्रदर्शन?

 

भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2024 का पहला वार्म अप मैच 1 जून को खेला गया था. जिसमें भारतीय टीम ने बांग्लादेश के 182 रन बनाए थे. बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 122 रन ही बना सकी थी. और भारत मुकाबले को 60 रनों से जीत लिया था. इस मुकाबले में कई भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान आलराउंडर शिवम दुबे ने खींचा. जिन्होंने पहले बल्लेबाजी में 16 गेंदों में 14 रन बनाए थे जिसमें एक छक्का भी शामिल है. लेकिन शिवम दुबे का असल प्रदर्शन उनकी गेंदबाजी में रहा. शिवम पहली बार न्यूयॉर्क में गेंदबाजी कर रहे थे. इसके बावजूद उनकी गेंदबाजी में लाइन-लेंथ काफी अच्छी रही थी. शिवम दुबे ने मैच में कुल 3 ओवर डाले और मात्र 13 रन दिए. इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए थे.

 

शिवम दुबे का अंतरर्ष्ट्रीय मैचों में कैसा प्रदर्शन रहा है?

 

शिवम दुबे ने अबतक भारत के लिए 21 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 145.26 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 276 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 3 अर्द्धशतक भी जड़े. इंटरनेशनल मैचों में शिवम दुबे ने कुल 37 ओवर फेंके हैं जिसमें उन्होंने 9.86 की इकॉनमी से 8 विकेट चटकाए हैं.
शिवम दुबे ने अबतक 65 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 146 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1502 रन बनाए हैं. जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 95 रनों का है और उन्होंने आईपीएल में 9 अर्धशतक भी लगाए हैं. आईपीएल में शिवम दुबे को ज्यादा गेंदबाजी का मौका नही मिला है. आईपीएल 2024 में मात्र उन्होंने 1 ओवर ही डाला था. हालांकि आईपीएल में उनके नाम 5 विकेट हैं.
Advertisement