Ind vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला शनिवार, 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
हेड टू हेड
भारत और दक्षिण अफ्रीका का अभी तक कुल 26 मैचों में आमना-सामना हुआ है. जहां भारत ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका 11 मैचों को जीत पाने में सफल हो पाई है. साल 2021 के बाद से भारत और प्रोटियास की 11 बार भिड़ंत हुई हैं, जहां दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, और 5-5 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि एक मैच रद्द हो गया था.
टी20 वर्ल्डकप में भिड़ंत
आईसीसी टी20 विश्वकप में भारत और साउथ अफ्रीका का 6 मैचों में सामना हुआ है. जहां भारतीय टीम ने विश्वकप जैसी प्रेशर हालात में प्रोटियास को 4 मैचों में हराकर जीत दर्ज की है. तो वहीं प्रोटियास ने भारत के खिलाफ 2 विश्व कप मैच जीते हैं.
दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच टी20 मुकाबले में से साउथ अफ्रीका ने 3 मैच जीते हैं जबकि टीम इंडिया 2 टी20 मैच जीतने में सफल हो पाई है.
बता दें कि साउथ अफ्रीका, पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है, टीम को इससे पहले बड़े मैचों की प्रेशर हालात को हैंडल करने का अनुभव नही है. लेकिन साउथ अफ्रीका 7 बार आईसीसी टूर्नामेंट में जगह बनाने में कामयाब जरूर हुई है, लेकिन वो सेमीफाइनल से आगे नही बढ़ पाए हैं. जबकि भारतीय टीम पिछले एक साल में ही तीन आईसीसी फाइनल में जगह बनानें में कामयाब हुई है. सीधे तौर पर टीम इंडिया को इसका फायदा टी20 विश्व कप फाइनल मुकाबले में भी देखने को मिलेगा.