Advertisement
  • होम
  • खेल
  • T20 World Cup: भारत- पाकिस्तान के मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर भिड़े फैंस, Memes की बाढ़

T20 World Cup: भारत- पाकिस्तान के मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर भिड़े फैंस, Memes की बाढ़

दिल्ली . T20 World Cup यूएई में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच T-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस मैच को लेकर दोनों देशों के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर विवाद जारी है. दोनों देशों के फैंस अपनी-अपनी टीम का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर meme शेयर कर रहे है. भारत […]

Advertisement
T20 World Cup
  • October 22, 2021 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

दिल्ली . T20 World Cup यूएई में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच T-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस मैच को लेकर दोनों देशों के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर विवाद जारी है. दोनों देशों के फैंस अपनी-अपनी टीम का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर meme शेयर कर रहे है. भारत और पाकिस्तान के बीच के मैच को विश्व भर में एक अलग दृष्टिकोण से देखा जाता है, और खेल प्रेमी भी इस मैच को काफी पसंद करते है. फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है और meme के जरिये अपनी उत्सुकता ज़ाहिर कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर भिड़े फैंस

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पाकिस्तान टीम के आल राउंडर शाहिद अफरीदी की फोटो शेयर हुए लिखते है- अब तो सचिन है नहीं तो हम जीत जाएंगे, वहीं, इस meme का जवाब देते हुए भारतीय यूजर ने विराट कोहली की फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैंने चूड़ियाँ नहीं पहनी है. meme का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से यूँही जारी है लेकिन मैच के निकट आते ही सोशल मीडिया पर meme तेजी से वायरल होने लगे है. कुछ लोग मैच के लिए पटाखे लेकर रख चुके है और भारत के जीतने का दावा कर रहे हैं. इस मैच को लेकर लोगों के बीच सस्पेंस बना हुआ है और बेसब्री से लोग रविवार का इंतज़ार कर रहे है.

यह भी पढ़े:

Lakhimpur kheri: किसान ने पेट्रोल छिड़ककर धान में लगाई आग, 14 दिनों से मंडी में नहीं बिक रही थी फसल

Farmer Movement Issue अड़ियल रूख छोड़कर बातचीत शुरू करे सरकार : हुड्डा

 

 

Tags

Advertisement