IND vs CAN: भारत और कनाडा के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला शनिवार, 6 जून को सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और कनाडा की टीमें विश्व कप ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलेंगी. भारत ने विश्व कप के सुपर-8 चरण में पहले ही क्वालीफाई कर लिया, कनाडा के लिए ये मैच विश्व कप का आखिरी मैच होगा. दोनों टीमों के लिए ये मैच बेहद अहम है क्योंकि भारत अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगा तो वहीं कनाडा वतन वापसी से पहले मैच को जीतना चाहेगा. तो आइए जानते हैं कि दर्शक मैच को कितनें बजे से लाइव देख सकते हैं. टीवी लैपटॉप और फोन पर लाइव कैसे देख पाएंगे. इसके अलावा दोनों टीमों संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है ?
लैपटॉप और टीवी में कैसे देखें लाइव मैच ?
टी20 विश्व कप 2024 के टेलीविजन राइट्स स्टार स्पोर्ट्स टीवी नेटवर्क के पास हैं. यानी भारत में दर्शक स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. तो वहीं मोबाइल लैपटॉप पर देखने के लिए दर्शकों को हॉटस्टार एप्लिकेशन अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से इंस्टाल करनी होगी. हॉटस्टार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी दर्शक लाइव मैच देख सकते हैं. भारत और कनाडा के बीच लाइव मैच शाम 8 बजे से शुरू होगा.
क्या होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 ?
भारत: संभावित 11
रोहित शर्मा (कप्तान),
विराट कोहली,
यशस्वी जयसवाल,
संजू सैमसन (विकेटकीपर),
शिवम दुबे,
हार्दिक पंड्या,
अक्षर पटेल,
कुलदीप यादव,
युजवेंद्र चहल,
अर्शदीप सिंह,
मोहम्मद सिराज
कनाडा: संभावित 11
एरोन जॉनसन,
नवनीत धालीवाल,
परगट सिंह,
निकोलस किर्टन,
श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर),
रविंदरपाल सिंह,
साद बिन जफर (कप्तान),
डिलन हेइलिगर,
कलीम सना,
जुनैद सिद्दीकी,
जेरेमी गॉर्डन