नई दिल्ली: एक जून से T20 World Cup 2024 का आगाज होगा. इसमें आयरलैंड से भारत का पहला मैच है जो पांच जून को खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. सूर्यकुमार यादव फॉर्म में हैं और वे टी20 में कई बार कमाल दिखा चुके हैं.
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने युवराज सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. आईसीसी के अनुसार युवराज सिंह ने कहा कि सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए की-प्लेयर हैं, क्योंकि वे जिस तरह से मैदान में खेलते हैं सिर्फ 15 गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं. वे इस बात की श्योरिटी हैं कि टीम इंडिया T20 World Cup 2024 जीतेगी. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को भी अहम बताया है. वे बॉलिंग में बेहतर परफॉर्मेंस दिखा सकते हैं.
वर्तमान समय में सूर्यकुमार यादव फॉर्म में हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में पांच मैच खेले हैं जिसमें 140 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव ने दो अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ 52 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने पंजाब के खिलाफ 78 रन बनाए थे. इस सीजन में सूर्यकुमार यादव दिल्ली और चेन्नई के खिलाफ जीरो पर आउट हो गए थे. सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में भी कमाल दिखा चुके हैं.
यह भी पढ़े-
विपक्ष को लगा बड़ा झटका, VVPAT से हर वोट के सत्यापन की मांग वाली सभी अर्जियां खारिज
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…